ETV Bharat / state

कानपुर के प्रधान डाकघर से लापता पार्सल, पोलैंड से आया था रिटर्न

कानपुर के प्रधान डाकघर से एक पार्सल लापता (Parcel missing from Kanpur head post office) हो गया. यह पार्सल 25 जून को प्रधान डाकघर से बुक कराया गया था और पोलैंड से वापस आया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 11:00 AM IST

कानपुर: शहर के प्रधान डाकघर से कुछ महीने पहले कानपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों की हजारों उत्तरपुस्तिकाएं लापता हो गई थीं. अब पोलैंड से वापस कानपुर आया पार्सल गायब हो गया, जो अफसरों को नहीं मिल रहा है. यह हाल तो तब है जब विभाग ने पूरी व्यवस्था को ऑनलाइन कर रखा है.

25 जून 2022 को एक पार्सल प्रधान डाकघर से पोलैंड के लिए बुक कराया (Parcel returned from Poland to Kanpur) गया था. पहली बात तो पार्सल पोलैंड नहीं पहुंचा और जब भेजने वाले ने पूरी छानबीन की तो सामने आया कि पार्सल वापस कानपुर भेजा गया था. लेकिन, वह अब नहीं मिल रहा है.

उन्नाव निवासी आकाश वर्मा ने बताया कि उनकी बड़ी बहन सौम्या वर्मा पोलैंड के क्रैकव में रहती हैं. सौम्या कुछ माह पहले उन्नाव और लखनऊ में आई थीं, जहां उन्होंने खरीदारी की थी. सामान अधिक होने के चलते काफी उत्पाद घर पर छोड़कर पोलैंड चली गई थीं. जब भाई आकाश ने डाकघर से सामान भेजा तो वहां पर पार्सल पहुंचा ही नहीं. जानकारी की तो मालूम हुआ, क्रैकव से पहले वारसा से ही पार्सल वापस कानपुर आ गया है. हालांकि, डाक विभाग के अफसर नहीं बता पा रहे हैं कि पार्सल इस समय (Parcel returned from Poland missing) कहां है.

पढ़ें- ऐसा ऐप बनाइये जिससे पुलिस घटना के बाद अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर सके-नीरा रावत

आकाश वर्मा ने अपने पार्सल को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. बतादें, पार्सल का पूरा रिकार्ड रहता है. उसके लापता होने का कोई सवाल ही नहीं है. चीफ पोस्टमास्टर रामेश्वव दयाल ने आकाश को मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें- बेरोजगारों को दिव्यांग बनाकर भीख मंगवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मां-बेटा गिरफ्तार

कानपुर: शहर के प्रधान डाकघर से कुछ महीने पहले कानपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों की हजारों उत्तरपुस्तिकाएं लापता हो गई थीं. अब पोलैंड से वापस कानपुर आया पार्सल गायब हो गया, जो अफसरों को नहीं मिल रहा है. यह हाल तो तब है जब विभाग ने पूरी व्यवस्था को ऑनलाइन कर रखा है.

25 जून 2022 को एक पार्सल प्रधान डाकघर से पोलैंड के लिए बुक कराया (Parcel returned from Poland to Kanpur) गया था. पहली बात तो पार्सल पोलैंड नहीं पहुंचा और जब भेजने वाले ने पूरी छानबीन की तो सामने आया कि पार्सल वापस कानपुर भेजा गया था. लेकिन, वह अब नहीं मिल रहा है.

उन्नाव निवासी आकाश वर्मा ने बताया कि उनकी बड़ी बहन सौम्या वर्मा पोलैंड के क्रैकव में रहती हैं. सौम्या कुछ माह पहले उन्नाव और लखनऊ में आई थीं, जहां उन्होंने खरीदारी की थी. सामान अधिक होने के चलते काफी उत्पाद घर पर छोड़कर पोलैंड चली गई थीं. जब भाई आकाश ने डाकघर से सामान भेजा तो वहां पर पार्सल पहुंचा ही नहीं. जानकारी की तो मालूम हुआ, क्रैकव से पहले वारसा से ही पार्सल वापस कानपुर आ गया है. हालांकि, डाक विभाग के अफसर नहीं बता पा रहे हैं कि पार्सल इस समय (Parcel returned from Poland missing) कहां है.

पढ़ें- ऐसा ऐप बनाइये जिससे पुलिस घटना के बाद अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर सके-नीरा रावत

आकाश वर्मा ने अपने पार्सल को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. बतादें, पार्सल का पूरा रिकार्ड रहता है. उसके लापता होने का कोई सवाल ही नहीं है. चीफ पोस्टमास्टर रामेश्वव दयाल ने आकाश को मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें- बेरोजगारों को दिव्यांग बनाकर भीख मंगवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मां-बेटा गिरफ्तार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.