ETV Bharat / state

पीएम मोदी तक पहुंचेगा संदेश, द स्पोर्ट्स हब में दिव्यांगों ने अपने हुनर से रचा इतिहास - मैनेजिंग डायरेक्टर पियुष अग्रवाल

प्रदेश में पहली बार हुई पैरा यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दिव्यांगों ने अपना हुनर दिखाया. खिलाड़ियों ने यह दिखा दिया कि अगर सरकार ने उनका साथ दिया तो वह अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा दिखा देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 10:35 PM IST

द स्पोर्ट्स हब में दिव्यांगों ने अपने हुनर से रचा इतिहास, एडीजी अलोक सिंह ने दी जानकारी

कानपुर: एक वह खिलाड़ी होते हैं, जो शारीरिक रूप से सक्षम होते हैं और अपने हुनर और प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतते हैं. वहीं, ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो किन्हीं कारणों से शारीरिक तौर से अक्षम जरूर हैं. लेकिन, रविवार को कानपुर के द स्पोर्ट्स हब में उन्होंने जो अपनी प्रतिभा दिखाई, उसे देख खेलप्रेमियों ने दांतों तले ऊंगली दबा ली.

मौका था, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसियेशन और कानपुर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार हो रही पैरा यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का. इसमें खिलाड़ियों ने जो खेल दिखाया, उससे पीएम मोदी तक यह संदेश पहुंचा दिया कि अगर सरकार ने उनका साथ दिया तो वह अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा बिखेर देंगे. वहीं, प्रतियोगिता में मयंक, प्रियंका और प्रगति ने विभिन्न वर्गो में खिताब सिरमौर कर लिए.

व्हीलचेयर क्लास वन इवेंट के फाइनल में प्रयागराज के मयंक ने बलरामपुर के हर्षवर्धन को 3-0 से पराजित करके खिताब जीत लिया. महिलाओं की व्हील चेयर क्लास -2 स्पर्धा की खिताबी भिड़ंत में मेजबान कानपुर की प्रियंका बाजपेयी ने कानपुर की ही प्रीति सिंह को 3-1 से हराकर विजेता होने का श्रेय प्राप्त किया. इसी तरह वूमेंस क्लब इवेंट के फाइनल में लखनऊ की प्रगति ने वाराणसी की प्रियांशी केसारी को 2-1 से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया. मथुरा की मेघा गुप्ता इस स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहीं.


इसे भी पढ़े-छोरी के दांव पर मचता है 'दंगल', पुरुष पहलवानों को अखाड़े में धूल चटा रही 15 साल की अनुष्का

पुरुषों के क्लास 4 व्हील चेयर इवेंट में त्रिवेंद्र सिंह विजेता और आशीष सिंह उप विजेता रहे. क्लास 5 वर्ग में मेंस व्हील चेयर इवेंट में पवन विजेता और अभिषेक उप विजेता रहे. क्लास 7 में स्टैंडिंग इवेंट में शिवम पाल विजेता और अंशुल अग्रवाल उप विजेता रहे. क्लास 8 में कुणाल अरोड़ा विजेता और तुषार उप विजेता रहे. क्लास 9 में ब्रिजेंद्र विजेता और राहुल गुप्ता उप विजेता रहे. क्लास 10 में हरि पाराशर विजेता और राहुल सिंह उप विजेता रहे. सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर द स्पोर्ट्स हब के मैनेजिंग डायरेक्टर पियुष अग्रवाल, संजीव पाठक, पीके श्रीवास्तवस ओंकार कुलकर्णी आदि मौजूद रहे.

विजेता खिलाड़ियों को मिला नकद राशि का पुरस्कार: प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ी को पांच और उप विजेता खिलाड़ी को तीन हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. जबकि सेमी फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों को दो-दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला. टीएसएच के मैनेजिंग डायरेक्टर पियुष अग्रवाल ने इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को फ्री मेंबरशिप दिये जाने की घोषणा की. प्रतियोगिता में कानपुर के अलावा ,नोएडा, लखनऊ, बागपत, बरेली, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, चित्रकूुट, जौनपुर, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

यह भी पढ़े-Tajiya Procession In Lucknow: गमगीन माहौल में निकाला गया ताजिये का जुलूस

द स्पोर्ट्स हब में दिव्यांगों ने अपने हुनर से रचा इतिहास, एडीजी अलोक सिंह ने दी जानकारी

कानपुर: एक वह खिलाड़ी होते हैं, जो शारीरिक रूप से सक्षम होते हैं और अपने हुनर और प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतते हैं. वहीं, ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो किन्हीं कारणों से शारीरिक तौर से अक्षम जरूर हैं. लेकिन, रविवार को कानपुर के द स्पोर्ट्स हब में उन्होंने जो अपनी प्रतिभा दिखाई, उसे देख खेलप्रेमियों ने दांतों तले ऊंगली दबा ली.

मौका था, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसियेशन और कानपुर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार हो रही पैरा यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का. इसमें खिलाड़ियों ने जो खेल दिखाया, उससे पीएम मोदी तक यह संदेश पहुंचा दिया कि अगर सरकार ने उनका साथ दिया तो वह अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा बिखेर देंगे. वहीं, प्रतियोगिता में मयंक, प्रियंका और प्रगति ने विभिन्न वर्गो में खिताब सिरमौर कर लिए.

व्हीलचेयर क्लास वन इवेंट के फाइनल में प्रयागराज के मयंक ने बलरामपुर के हर्षवर्धन को 3-0 से पराजित करके खिताब जीत लिया. महिलाओं की व्हील चेयर क्लास -2 स्पर्धा की खिताबी भिड़ंत में मेजबान कानपुर की प्रियंका बाजपेयी ने कानपुर की ही प्रीति सिंह को 3-1 से हराकर विजेता होने का श्रेय प्राप्त किया. इसी तरह वूमेंस क्लब इवेंट के फाइनल में लखनऊ की प्रगति ने वाराणसी की प्रियांशी केसारी को 2-1 से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया. मथुरा की मेघा गुप्ता इस स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहीं.


इसे भी पढ़े-छोरी के दांव पर मचता है 'दंगल', पुरुष पहलवानों को अखाड़े में धूल चटा रही 15 साल की अनुष्का

पुरुषों के क्लास 4 व्हील चेयर इवेंट में त्रिवेंद्र सिंह विजेता और आशीष सिंह उप विजेता रहे. क्लास 5 वर्ग में मेंस व्हील चेयर इवेंट में पवन विजेता और अभिषेक उप विजेता रहे. क्लास 7 में स्टैंडिंग इवेंट में शिवम पाल विजेता और अंशुल अग्रवाल उप विजेता रहे. क्लास 8 में कुणाल अरोड़ा विजेता और तुषार उप विजेता रहे. क्लास 9 में ब्रिजेंद्र विजेता और राहुल गुप्ता उप विजेता रहे. क्लास 10 में हरि पाराशर विजेता और राहुल सिंह उप विजेता रहे. सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर द स्पोर्ट्स हब के मैनेजिंग डायरेक्टर पियुष अग्रवाल, संजीव पाठक, पीके श्रीवास्तवस ओंकार कुलकर्णी आदि मौजूद रहे.

विजेता खिलाड़ियों को मिला नकद राशि का पुरस्कार: प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ी को पांच और उप विजेता खिलाड़ी को तीन हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. जबकि सेमी फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों को दो-दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला. टीएसएच के मैनेजिंग डायरेक्टर पियुष अग्रवाल ने इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को फ्री मेंबरशिप दिये जाने की घोषणा की. प्रतियोगिता में कानपुर के अलावा ,नोएडा, लखनऊ, बागपत, बरेली, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, चित्रकूुट, जौनपुर, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

यह भी पढ़े-Tajiya Procession In Lucknow: गमगीन माहौल में निकाला गया ताजिये का जुलूस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.