ETV Bharat / state

वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांट रहे थे प्रत्याशी के पति, वीडियो वायरल

कानपुर में पंचायत चुनाव की वोटिंग 15 तारीख को होनी है. चुनाव में उतरे प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. इसमें प्रधान पद की महिला प्रत्याशी के पति वोटरों के बीच रुपये बांटते हुए दिख रहे हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

महिला वोटरों को बांटे रुपये.
महिला वोटरों को बांटे रुपये.
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:07 AM IST

कानपुर: यूपी पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी तरह तरह के पैतरे आजमा रहे हैं. जिले के डोड़वा जमौली गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रधान पद की प्रत्याशी का पति महिला वोटरों को पैसे बांटते नजर आ रहा है.

प्रधान पद की प्रत्याशी के पति ने वोटर्स को बांटे रुपये.

साम, दाम, दंड, भेद से चुनाव जीतने की कवायद
यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशी किसी भी तरह से मतदाताओं के वोट पाने की होड़ में जुटे हैं. कहीं वोटरों को दारू और मुर्गा तो कहीं पर पैसे बांटे जा रहे हैं. ऐसा ही मामला बिल्हौर के डोड़वा जमौली गांव में भी देखने को मिला है. कानपुर में दो दिन बाद यानी 15 अप्रैल को वोटिंग होनी है, लेकिन वोटरों को लालच देने के मामले थम नहीं रहे हैं.

प्रधान पद पर शिव स्वरूप सक्सेना की पत्नी मनोरमा चुनाव लड़ रही हैं. पत्नी को जिताने के लिए शिव स्वरूप सक्सेना ने गांव में महिला वोटरों को पैसे बांटना शुरू कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में प्रधान पद की प्रत्याशी के पति को हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें : बीडीसी आरक्षण सीट को लेकर हुआ बड़ा खेल, डीएम ने दिए जांच के आदेश

पुलिस ने की कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर शिव स्वरूप को हिरासत में लिया है. साथ ही बिल्हौर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कानपुर: यूपी पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी तरह तरह के पैतरे आजमा रहे हैं. जिले के डोड़वा जमौली गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रधान पद की प्रत्याशी का पति महिला वोटरों को पैसे बांटते नजर आ रहा है.

प्रधान पद की प्रत्याशी के पति ने वोटर्स को बांटे रुपये.

साम, दाम, दंड, भेद से चुनाव जीतने की कवायद
यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशी किसी भी तरह से मतदाताओं के वोट पाने की होड़ में जुटे हैं. कहीं वोटरों को दारू और मुर्गा तो कहीं पर पैसे बांटे जा रहे हैं. ऐसा ही मामला बिल्हौर के डोड़वा जमौली गांव में भी देखने को मिला है. कानपुर में दो दिन बाद यानी 15 अप्रैल को वोटिंग होनी है, लेकिन वोटरों को लालच देने के मामले थम नहीं रहे हैं.

प्रधान पद पर शिव स्वरूप सक्सेना की पत्नी मनोरमा चुनाव लड़ रही हैं. पत्नी को जिताने के लिए शिव स्वरूप सक्सेना ने गांव में महिला वोटरों को पैसे बांटना शुरू कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में प्रधान पद की प्रत्याशी के पति को हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें : बीडीसी आरक्षण सीट को लेकर हुआ बड़ा खेल, डीएम ने दिए जांच के आदेश

पुलिस ने की कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर शिव स्वरूप को हिरासत में लिया है. साथ ही बिल्हौर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.