कानपुर: एक ओर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसर ठोस दावा करते हैं, कि शहर में अपराध नियंत्रित है. लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं है. कानपुर के मसवानपुर इलाके में गुरुवार देर शाम एक पेंटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में डीसीपी वेस्ट विजय ढुल का कहना है, कि गोली मारने वाले की तलाश की जा रही है. मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है. हालांकि, पेंटर और मकान मालिक के ड्राइवर के बीच विवाद जैसी स्थिति प्रथम दृष्टया लग रही है.
दरअसल, रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर में एक निर्माणाधीन मकान में हरदोई निवासी रवि पेंट का काम कर रहा था. तभी अचानक ही क्षेत्र में गोली चलने की आवाज सुनाई दी. क्षेत्रीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा, तो गुड्डू सिंह के मकान में काम करने वाला रवि लहुलुहान हालत में पड़ा था. तभी रवि अन्य साथी मौके पर पहुंचे और फौरन उसे एलएलआर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने रवि को देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही मृत के परिजनों में कोहराम मच गया.
वहीं, रवि के साथियों ने बताया कि मकान मालिक गुड्डू सिंह के ड्राइवर संदीप ने लाइसेंसी बंदूक से रवि पर गोली चलाई. हालांकि, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गुड्डू सिंह का ड्राइवर संदीप मौके से फरार हो चुका था. मसवानपुर में हरदोई निवासी पेंटर रवि की गोली मारकर हत्या की गई है. डीसीपी वेस्ट विजय ढुल का कहना है, कि रवि को मकान मालिक गुड्डू सिंह के ड्राइवर संदीप ने गोली मारी है. जल्द ही संदीप को गिरफ्तार कर लेंगे. पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. जबकि इस मामले में मृत के परिजनों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- दो बाइकों की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे युवकों को डंपर ने कुचला, एक की मौत