कानपुर: शासन की ओर से महानगर में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से 20-20 एमटी ऑक्सीजन के दो टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस कानपुर के जूही यार्ड पहुंची. इससे कानपुर और आस पास के जिलों में लोगों को राहत मिलेगी.
भारतीय रेलवे कोरोना संकट में मरीजों के इलाज के लिए लगातार प्रयत्नशील है. रेलवे कई दिनों से अन्य जिलों या राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करा रही है. मंगलवार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 40 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की खेप कानपुर पहुंची. महानगर में इससे पहले भी एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंच चुकी है.
इसमें 2 कैप्सूल क्रायोजेनिक टैंकर (प्रत्येक 20-20 MT) के माध्यम से 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लाई गई है. इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के उप-मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय और टर्मिनल मैनेजर अमित यादव मौके पर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : कोरोना से जीत रहे जंग, 'सुपर इंफेक्शन' से हारे