ETV Bharat / state

कानपुर: हैलट हॉस्पिटल की ओपीडी शुरू, पहुंचे सिर्फ इतने मरीज - कानपुर ताजा खबर

यूपी के कानपुर के हैलट हॉस्पिटल की ओपीडी गुरुवार से शुरू हो गई है. कोरोना काल में लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही हैलट हॉस्पिटल की ओपीडी को बंद कर दिया गया था. ओपीडी के शुरू होते ही पहले दिन भारी संख्या मरीज पहुंचे.

200 दिन बाद खुली हैलट हॉस्पिटल की ओपीडी
200 दिन बाद खुली हैलट हॉस्पिटल की ओपीडी
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 6:36 PM IST

कानपुर: कोरोना काल में लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही हैलट हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल बना दिया गया था. जिस वजह से इसकी ओपीडी को लॉकडाउन शुरू होते ही बंद कर दिया गया था. जिसके बाद गुरुवार से हैलट की ओपीडी शुरू की गई. जिसमें शुरुआती दौर में मेडिसिन, स्किन, स्त्री और प्रसूति, चेस्ट और बाल रोग ओपीडी शुरू की गई है. इसमें पहले ही दिन भारी संख्या मरीज पहुंचे. 300 मरीजों को देखने के लिए निर्धारण किया गया था, जिसमें करीब 259 मरीज परामर्श लेने पहुंचे. वहीं इस दौरान अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टन्सिंग और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया.

कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन.
कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन.

स्किन के मरीजों की हो रही भीड़
ओपीडी में उन्हीं मरीजों को देखा गया जो पहले से फोन से अपॉइंटमेंट लेकर आए थे. सुबह 8 बजे से शुरू ओपीडी में 2 बजे तक मरीज आते रहे. इस दौरान जहां स्किन डिपार्टमेंट में 61 मरीज पहुंचे, वहीं बाल रोग में सिर्फ 12 मरीज ही आएं. जबकि मेडिसिन विभाग को छोड़ सभी में मरीज देखने की संख्या 50 निर्धारित की गई थी.

लॉकडाउन में भी चलती रही सेमी इमरजेंसी ओपीडी
नार्मल ओपीडी की शुरुआत जहां 15 अक्टूबर से की गई है. वहीं सेमी इमरजेंसी ओपीडी लॉकडाउन में शासन के आदेश आने के बाद चलती रहीं. जिसमें लगातार डॉक्टर्स मरीज को देखते रहें.

ओपीडी में मरीजों को देखते डॉक्टर.
ओपीडी में मरीजों को देखते डॉक्टर.

दोपहर 2 बजे ही फुल हो गए स्लॉट
बता दें कि ओपीडी खुलने के बाद से ही से ही अपॉइंटमेंट लेने के लिए लगातार लोग टेलीफोन कर रहे थे. जिसके बाद 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक ही 16 अक्टूबर के सभी स्लॉट फूल हो चुके थे.

बाकी ओपीडी के लिए करना होगा इंतजार
शुरुआती दौर में अभी सिर्फ 5 ही विभागों की ओपीडी शुरू की गई है. बाकी ओपीडी के लिए अभी लोगों को इंतजार करना होगा. जब कोविड का प्रभाव कम होगा तब ही ओपीडी शुरू हो सकेंगी, क्योंकि अभी अधिकांश डॉक्टर्स कोविड की ड्यूटी में लगे हुए हैं.

यह रही ओपीडी की स्थिति

मेडिसिन100
चेस्ट50
बाल रोग12
स्किन61
स्त्री और प्रसूति36

कानपुर: कोरोना काल में लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही हैलट हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल बना दिया गया था. जिस वजह से इसकी ओपीडी को लॉकडाउन शुरू होते ही बंद कर दिया गया था. जिसके बाद गुरुवार से हैलट की ओपीडी शुरू की गई. जिसमें शुरुआती दौर में मेडिसिन, स्किन, स्त्री और प्रसूति, चेस्ट और बाल रोग ओपीडी शुरू की गई है. इसमें पहले ही दिन भारी संख्या मरीज पहुंचे. 300 मरीजों को देखने के लिए निर्धारण किया गया था, जिसमें करीब 259 मरीज परामर्श लेने पहुंचे. वहीं इस दौरान अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टन्सिंग और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया.

कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन.
कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन.

स्किन के मरीजों की हो रही भीड़
ओपीडी में उन्हीं मरीजों को देखा गया जो पहले से फोन से अपॉइंटमेंट लेकर आए थे. सुबह 8 बजे से शुरू ओपीडी में 2 बजे तक मरीज आते रहे. इस दौरान जहां स्किन डिपार्टमेंट में 61 मरीज पहुंचे, वहीं बाल रोग में सिर्फ 12 मरीज ही आएं. जबकि मेडिसिन विभाग को छोड़ सभी में मरीज देखने की संख्या 50 निर्धारित की गई थी.

लॉकडाउन में भी चलती रही सेमी इमरजेंसी ओपीडी
नार्मल ओपीडी की शुरुआत जहां 15 अक्टूबर से की गई है. वहीं सेमी इमरजेंसी ओपीडी लॉकडाउन में शासन के आदेश आने के बाद चलती रहीं. जिसमें लगातार डॉक्टर्स मरीज को देखते रहें.

ओपीडी में मरीजों को देखते डॉक्टर.
ओपीडी में मरीजों को देखते डॉक्टर.

दोपहर 2 बजे ही फुल हो गए स्लॉट
बता दें कि ओपीडी खुलने के बाद से ही से ही अपॉइंटमेंट लेने के लिए लगातार लोग टेलीफोन कर रहे थे. जिसके बाद 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक ही 16 अक्टूबर के सभी स्लॉट फूल हो चुके थे.

बाकी ओपीडी के लिए करना होगा इंतजार
शुरुआती दौर में अभी सिर्फ 5 ही विभागों की ओपीडी शुरू की गई है. बाकी ओपीडी के लिए अभी लोगों को इंतजार करना होगा. जब कोविड का प्रभाव कम होगा तब ही ओपीडी शुरू हो सकेंगी, क्योंकि अभी अधिकांश डॉक्टर्स कोविड की ड्यूटी में लगे हुए हैं.

यह रही ओपीडी की स्थिति

मेडिसिन100
चेस्ट50
बाल रोग12
स्किन61
स्त्री और प्रसूति36
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.