कानपुर: देशभर के जो छात्र-छात्राएं आने वाले सत्र में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट) में दाखिला लेना चाहते हैं, यह खबर उनके लिए बेहद जानकारीपरक है. छात्र-छात्राओं को आगामी 10 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा. संस्थान द्वारा संचालित 12 अलग-अलग पाठ्यक्रमों की तय सीटों पर वह प्रवेश ले सकेंगे. देशभर के अंदर 15 शहरों- कानपुर, नई दिल्ली, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, इंदौर, मेरठ, गोरखपुर, चंडीगढ़ समेत कई अन्य शहरों में 25 जून को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी. प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करने वाले आवेदक को इन कोर्सों में प्रवेश दिया जाएगा.
केंद्र के निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन ने बताया कि 12 पाठ्यक्रमों में कुल 325 छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलेगा, जबकि 32 सीटों को विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए रिजर्व किया गया है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट को देख सकते हैं. संस्थान द्वारा मौजूदा समय में शर्करा प्रौद्योगिकी, शर्करा इंजीनियरिंग, अल्कोहल प्रौद्योगिकी, गन्ना उत्पादकता, गुणवत्ता नियंत्रण व पर्यावरण विज्ञान, औद्योगिक उपकरण समेत 12 पाठ्यक्रम संचालित हैं. इनमें तीन फेलोशिप, छह पीजी डिप्लोमा व तीन सर्टिफिकेट लेवल के कोर्स शामिल हैं.
कई देशों के छात्रों ने दिखाई है रुचि: विदेशों छात्रों के एनएसआई में दाखिले को लेकर जहां फिजी के उद्योग मंत्री चरणजीत सिंह निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन से विस्तार से बात कर चुके हैं. वहीं, इंडोनेशिया, तंजानिया, फिलीपिंस व नाइजीरिया के छात्र-छात्राओं ने भी संस्थान में प्रवेश के लिए रुचि दिखाई है. निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन ने कहा कि विदेशी छात्रों को केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
ये भी पढ़ेंः Ateek Ahmed की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित, उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज है मुकदमा