ETV Bharat / state

कानपुर: रेलवे की बुकिंग साइट हैक कर बनाता था टिकट, गिरफ्तार - कानपुर क्राइम खबर

यूपी के कानपुर में रेलवे की टिकटों की कालाबाजारी का गोरखधंधा शुरू हो गया है. इसी के चलते कार्रवाई करते हुए कानपुर आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने रेलवे साइट हैक कर टिकट बनाने वाले की एक शातिर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से टिकट बनाने में प्रयुक्त होने वाले लैपटॉप के साथ अन्य उपकरण बरामद हुए हैं.

रेलवे की बुकिंग साइट हैक कर बनाता था टिकट.
रेलवे की बुकिंग साइट हैक कर बनाता था टिकट.
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 4:09 PM IST

कानपुर: ट्रेनों के दोबारा चलने से एक बार फिर से रेलवे की टिकटों की कालाबाजारी का गोरखधंधा शुरू हो गया है. रेलवे और यात्रियों की जेब काटने वाले ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने कमर कस ली है. टिकटों की कालाबाजारी व रेलवे की साइट हैक कर टिकट बनाने वाले गिरोह के एक शातिर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी के कब्जे से टिकट बनाने में प्रयुक्त होने वाले लैपटॉप के साथ अन्य उपकरण बरामद हुए हैं.

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कानपुर क्राइम ब्रांच प्रभारी अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में फर्जी टिकट बनाने वाले की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया गया. लोकेशन के आधार पर टीम ने रेल बाजार इलाके में स्थित मीरपुर कैंट से रेलवे की साइट हैक किए जाने की जानकारी मिली. जिस पर छापेमारी की कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से आमिर अहमद को पकड़ लिया.

छह पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे साइट पर जाकर हैकिंग करते हुए टिकटें बनाई जा रही थीं. यहां से 4687 रुपये की 10 ई-टिकट बनाई गई थी. इसके अलावा चार आने वाले दिनों की भी टिकट बरामद की गईं. टीम ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, दो स्मार्ट मोबाइल, एक एटीएम और 23000 रुपये की नकदी जब्त कर ली है. वहीं आरोपी को मुकदमा दर्जकर जेल भेजा गया है.

कानपुर: ट्रेनों के दोबारा चलने से एक बार फिर से रेलवे की टिकटों की कालाबाजारी का गोरखधंधा शुरू हो गया है. रेलवे और यात्रियों की जेब काटने वाले ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने कमर कस ली है. टिकटों की कालाबाजारी व रेलवे की साइट हैक कर टिकट बनाने वाले गिरोह के एक शातिर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी के कब्जे से टिकट बनाने में प्रयुक्त होने वाले लैपटॉप के साथ अन्य उपकरण बरामद हुए हैं.

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कानपुर क्राइम ब्रांच प्रभारी अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में फर्जी टिकट बनाने वाले की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया गया. लोकेशन के आधार पर टीम ने रेल बाजार इलाके में स्थित मीरपुर कैंट से रेलवे की साइट हैक किए जाने की जानकारी मिली. जिस पर छापेमारी की कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से आमिर अहमद को पकड़ लिया.

छह पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे साइट पर जाकर हैकिंग करते हुए टिकटें बनाई जा रही थीं. यहां से 4687 रुपये की 10 ई-टिकट बनाई गई थी. इसके अलावा चार आने वाले दिनों की भी टिकट बरामद की गईं. टीम ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, दो स्मार्ट मोबाइल, एक एटीएम और 23000 रुपये की नकदी जब्त कर ली है. वहीं आरोपी को मुकदमा दर्जकर जेल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.