कानपुर: जाजमऊ में शालीमार लेदर इंडस्ट्रीज को लेकर केडीए कॉलोनी की शहनाज जहां और चमनगंज निवासी शहनाज के भतीजे मोहम्मद आमिर के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. इसके चलते बीते साल 13 जुलाई 2022 को दोनों पक्षों के बीच टेनरी में ताना लगाने को लेकर विवाद हो गया था. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और पथराव भी हुआ था. वहीं, जाजमऊ थाने में 12 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ काफी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में वांछित चल रहे एक और आरोपी रॉकी यादव को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. अब तक शालीमार टेनरी के विवाद में कुल 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में वांछित चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.
बता दें कि आज से लगभग 6 महीने पहले जाजमऊ थाना क्षेत्र में टेनरी को लेकर हुए विवाद का एक बहुत बड़ा मामला सामने आया था. इसमें सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी के बेटे कामरान और भाजपा से निष्कासित पूर्व जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया सहित कई लोगों का नाम सामने आया था. इसी मामले में वांछित चल रहे अपराधी रॉकी यादव को पुलिस काफी दिनों से पकड़ने की तलाश कर रही थी. वहीं, आज लगभग 6 महीने बाद मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने अभियुक्त रॉकी यादव को गिरफ्तार कर लिया. रॉकी यादव पर शहर के कई अलग-अलग थानों में कई गम्भीर धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं. इनमें मुख्य रूप से थाना चकेरी, नौबस्ता, ग्वालटोली, रेलबाजार, जाजमऊ समेत अन्य थानों में अभियुक्त के खिलाफ मामले दर्ज हैं.
इसी मामले को लेकर भाजपा से निष्कासित चल रहे पूर्व जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया का भी नाम सामने आया था. नारायण सिंह भदोरिया पर पुलिस ने शिकंजा भी कथा था. लेकिन, अब नारायण सिंह भदौरिया मौजूदा समय में कहां पर हैं, इसकी पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं है. वहीं, इस पूरे टेनरी विवाद में एक पुलिस के आला अधिकारी को भी कानपुर से स्थानांतरित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: 1984 सिख दंगा मामले में 43वां आरोपी अंवार अहमद गाजियाबाद से गिरफ्तार