कानपुर: जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को एक बडा हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें हैलट के लिए रेफर कर दिया. वही, पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, साढ़ थाना क्षेत्र के निवासी धर्मपाल पासवान उम्र (50)मजदूरी करते थे. शनिवार सुबह वह अपने दामाद मिंटू पासवान निवासी सचेंडी और गांव के ही रहने वाले पड़ोसी विजय के साथ बाइक से मजदूरी करने जा रहे थे. इसी बीच बिधनू कस्बा में पार्किंग के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक सवार पार्किंग में खड़े डंपर से जाकर टकरा गए. इस हादसे में धर्मपाल पासवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें हैलट के लिए रेफर कर दिया. वही, पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.
इस पूरे मामले में बिधनू थाना एसएचओ सतीश राठौर ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.