ETV Bharat / state

एक क्लिक करिये और पढ़िए देशभर की किसी भी लाइब्रेरी की किताब - e-acharya app

सीएसजेएमयू ने ई-आचार्य एप को बनाकर डिजीटल लाइब्रेरी का रूप दिया है. इससे घर बैठे लाखों छात्र पढ़ाई कर सकेंगे. वहीं पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए शोध गंगा पोर्टल की भी हर जानकारी मिलेगी. राज्य के पहले पहले विश्वविद्यालय का यह अनूठा प्रयोग है.

etv bharat
एक क्लिक करिये
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 3:49 PM IST

कानपुर: कोरोना महामारी ने पढ़ाई का जो स्वरूप बदला, उसके चलते छात्र आफलाइन पढ़ाई के साथ-साथ आनलाइन पढ़ाई में भी अभ्यस्त हो गए. कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरूर थमी, लेकिन संक्रमण से बचाव को देखते हुए छात्र समूह में बैठकर पढ़ने के बजाय एक क्लिक पर ही अपनी किताबों को पढ़ना चाहते हैं. ऐसे में छत्रपति शाहू जी महाराज विवि ने ई-आचार्य नाम से एप्लीकेशन तैयार किया है. अब इससे विवि व संबद्ध 500 से अधिक महाविद्यालयों के लाखों छात्रों को घर पर बैठकर ही देशभर के किसी भी लाइब्रेरी की किताब पढ़ सकेंगे.

एक क्लिक करिये


विश्वविद्यालय की इस ई-एप्लीकेशन को अब तक 10 हजार से अधिक छात्र डाउनलोड कर चुकें हैं. जिस किताब की उन्हें जरूरत है, उसकी पढ़ाई कर रहे हैं. विवि के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस एप्लीकेशन में जो छात्र पीएचडी कर रहे हैं, उनकी मदद के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तैयार कराए गए शोध गंगा पोर्टल से जुड़ी सारी जानकारियां भी हैं.

पढ़ेंः संस्कृत बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, जानिए कब से होंगे पेपर

विवि के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जो छात्र इस ई-एप्लीकेशन, ई-आचार्य की सुविधा लेना चाहते हैं, उन्हें गूगल पर सीएसजेएमयू डिजिटल लाइब्रेरी लिखना होगा. इसके अलावा छात्र चाहें तो सीएसजेएमयू डाट रेफरेड डाट काम पर जाकर अपनी आइडी और पासवर्ड बना सकते हैं. इस एप्लीकेशन में छात्रों की मदद के लिए नोटिफिकेशन का कालम भी दिया है. जिसमें वह पंजीकरण से संबंधित सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


कानपुर: कोरोना महामारी ने पढ़ाई का जो स्वरूप बदला, उसके चलते छात्र आफलाइन पढ़ाई के साथ-साथ आनलाइन पढ़ाई में भी अभ्यस्त हो गए. कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरूर थमी, लेकिन संक्रमण से बचाव को देखते हुए छात्र समूह में बैठकर पढ़ने के बजाय एक क्लिक पर ही अपनी किताबों को पढ़ना चाहते हैं. ऐसे में छत्रपति शाहू जी महाराज विवि ने ई-आचार्य नाम से एप्लीकेशन तैयार किया है. अब इससे विवि व संबद्ध 500 से अधिक महाविद्यालयों के लाखों छात्रों को घर पर बैठकर ही देशभर के किसी भी लाइब्रेरी की किताब पढ़ सकेंगे.

एक क्लिक करिये


विश्वविद्यालय की इस ई-एप्लीकेशन को अब तक 10 हजार से अधिक छात्र डाउनलोड कर चुकें हैं. जिस किताब की उन्हें जरूरत है, उसकी पढ़ाई कर रहे हैं. विवि के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस एप्लीकेशन में जो छात्र पीएचडी कर रहे हैं, उनकी मदद के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तैयार कराए गए शोध गंगा पोर्टल से जुड़ी सारी जानकारियां भी हैं.

पढ़ेंः संस्कृत बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, जानिए कब से होंगे पेपर

विवि के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जो छात्र इस ई-एप्लीकेशन, ई-आचार्य की सुविधा लेना चाहते हैं, उन्हें गूगल पर सीएसजेएमयू डिजिटल लाइब्रेरी लिखना होगा. इसके अलावा छात्र चाहें तो सीएसजेएमयू डाट रेफरेड डाट काम पर जाकर अपनी आइडी और पासवर्ड बना सकते हैं. इस एप्लीकेशन में छात्रों की मदद के लिए नोटिफिकेशन का कालम भी दिया है. जिसमें वह पंजीकरण से संबंधित सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.