कानपुरः लॉकडाउन के चलते घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की दुर्घटना में मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है. पहले औरैया और अब कानपुर के बिल्लौर में प्रवासी मजदूर हादसे का शिकार हो गए. जिले के नानामऊ रोड पर प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रक के सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 12 प्रवासी मजदूर घायल हुए हो गए. पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है.
गुरुग्राम की एक फैक्ट्री में नौकरी करने वाले 43 मजदूरों को लेकर एक ट्रक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होते हुए लखनऊ जा रहा था. उन्नाव में बांगरमऊ थाने की पुलिस ने ट्रक को रोक लिया और चालक से वापस जाने को कहा. इसके बाद ट्रक चालक वापस एक्सप्रेस-वे से कट कर आरोल से जीटी रोड पर आ गया.
इसे भी पढ़ें- इटावा: सड़क हादसे को लेकर सपा नेता गोपाल यादव ने प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप
कुछ दूर चलने के बाद सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालना शुरू किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया. वहां छह की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया.