ETV Bharat / state

कानपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को कुचला, मौत - up news

कानपुर जनपद में एक ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. इससे साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
तेज रफ्तार ट्रक ने बृद्ध को कुचला, मौके पर मौत
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:51 PM IST

कानपुरः महानगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल दिया. इससे वृद्ध राजेन्द सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक चालक और उसका साथी ट्रक छोड़कर फरार हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी.

पंखा लेने के लिए घर से निकला था वृद्ध
कानपुर जनपद में ट्रक की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध राजेन्द सिंह उर्फ नेता पंखा लेने के लिए साइकिल से बाजार जा रहा था. रास्ते में घाटमपुर थाना क्षेत्र में कोरिया चौराहे के पास एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसको टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पहले भी हो चुकी है घटना
घाटमपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के मामले आएदिन सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीती 16 जून को अमौली गांव के पास नेशनल हाई-वे पर भी सड़क हादसा हुआ था. इसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी. इस हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.

इसे पढ़ें- कानपुर देहात: दो भाइयों से जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार


वृद्ध के घर मचा कोहराम
वृद्ध राजेन्द सिंह उर्फ नेता की मौत की सूचना परिजनों को जैसे ही मिली घर में शोक की लहर दौड़ गई. घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक चालक टोल टैक्स बचाने लिए बरिपाल मार्ग से निकलते हैं. इससे आएदिन इस तरह की घटना होने की संभावना बनी रहती है.

कानपुरः महानगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल दिया. इससे वृद्ध राजेन्द सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक चालक और उसका साथी ट्रक छोड़कर फरार हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी.

पंखा लेने के लिए घर से निकला था वृद्ध
कानपुर जनपद में ट्रक की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध राजेन्द सिंह उर्फ नेता पंखा लेने के लिए साइकिल से बाजार जा रहा था. रास्ते में घाटमपुर थाना क्षेत्र में कोरिया चौराहे के पास एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसको टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पहले भी हो चुकी है घटना
घाटमपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के मामले आएदिन सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीती 16 जून को अमौली गांव के पास नेशनल हाई-वे पर भी सड़क हादसा हुआ था. इसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी. इस हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.

इसे पढ़ें- कानपुर देहात: दो भाइयों से जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार


वृद्ध के घर मचा कोहराम
वृद्ध राजेन्द सिंह उर्फ नेता की मौत की सूचना परिजनों को जैसे ही मिली घर में शोक की लहर दौड़ गई. घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक चालक टोल टैक्स बचाने लिए बरिपाल मार्ग से निकलते हैं. इससे आएदिन इस तरह की घटना होने की संभावना बनी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.