कानपुर: जनपद के चकरपुर मंडी में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. सभी आढ़ती अपनी-अपनी दुकानें खोल रहे हैं और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए. इस मामले को देखते हुए प्रशासन ने अब ऑड-इवेन फार्मूला जारी कर दिया है. इससे मंडी में उमड़ रही भीड़ पर नियंत्रण किया जा सकेगा.
मण्डी सचिव सत्य पाल ने सफाई देते हुए बताया कि मण्डी में लॉकडाउन की वजह से बिक्री नहीं हो पा रही है. इसकी वजह से कुछ दिन के लिए दुकानें खोली गई हैं. मण्डी सचिव के इस वर्ताव से यह साबित होता है कि वह जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
वहीं जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब से ऑड-इवेन फार्मूला (सम-विषम) नियम अपनाया जाएगा. एक दिन सम संख्या वाली दुकानें खुलेंगी और दूसरे दिन विषम संख्या वाली. वहीं हॉटस्पॉट में रहने वाले व्यापारियों के स्टाफ से लेकर खरीदारों तक का प्रवेश वर्जित रहेगा.