कानपुर: जनपद में एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJYM)के नेता विकास दुबे एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. ये फोटो दो साल पहले की बताई जा रही है. जब विकास नेपाल के काठमांडू में टूर पर गए थे और एक रेस्टोरेंट में युवती के साथ आपत्तिजनक फोटो खिंचवाई थी. विकास दुबे BJYM के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं.
विकास दुबे की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. बीजेपी नेता का ऐसे आपत्तिजनक फोटो सामने आने के बाद नेताओं के संस्कार पर सवाल उठना लाजमी है. विकास दुबे की ये तस्वीर नेपाल के काठमांडू की बताई जा रही है. 2 साल पहले विकास काठमांडू में पशुपतिनाथ के दर्शन करने के लिए गए थे. उस दौरान उन्होंने युवती के साथ तस्वीर खिंचवाई थी.
'बदनाम करने की कोशिश'
फोटो के वायरल होने के बाद विकास दुबे सफाई देने मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि ये उन्हें फंसाने की साजिश है. यह फोटो एडिट करके बनाई गई है. इसकी फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि वे 20 साल से बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कम उम्र में पार्टी में इतनी ऊंची पकड़ बना ली है. इसी वजह से विरोधी उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
विकास दुबे कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं. विकास के पास कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में लगभग 17 जिले हैं. क्षेत्रीय अध्यक्ष इन जिलों का प्रभारी होता है. सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर वायरल होने के बाद उनकी चारों तरफ किरकिरी हो रही है.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का बस्ती दौरा, कोविड कंट्रोल को लेकर परखी हकीकत