कानपुर: कोरोना वायरस का कहर कानपुर में रुकने का नाम नहीं ले रहा. यहां संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. यहां मरीजों की संख्या 74 पहुंच गई है.जिसके बाद से जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ यहां के हॉट स्पॉट इलाकों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. पहले यहां 14 हॉट स्पॉट इलाके थे अब बढ़ाकर 16 कर दिया गया है. जो दो नए हॉट स्पॉट एरिया है वह है जाजमऊ और ग्वालटोली.
डीआईजी आनंद तिवारी ने बताया कि शहर में कोरोना के केस में बढ़ोतरी हुई है जिसको लेकर प्रशासन लगातार जमातियों की तलाश में जुट गया है. पुलिस ने जमातियों का पता बताने वाले लोगों को 10000 रु. का इनाम देने का ऐलान किया है. पता बताने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.