कानपुर: दिवाली के बाद जनपद में एकाएक कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार के चलते अब जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में भी मरीजों की संख्या का दबाव बढ़ गया है. इमरजेंसी और ओपीडी में जहां सीजन बदलने के साथ मरीजों में सर्दी-जुकाम की शिकायत के चलते संख्या बढ़ गयी है. वहीं दूसरी ओर कोरोना की रफ्तार तेज होने से मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. हॉस्पिटल में इमरजेंसी फुल चल रही थी और अब कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते मैटरनिटी और न्यूरोसाइंस हॉस्पिटल में भी आधे से ज्यादा बेड फुल हो गए हैं. वहीं आईसीयू में भर्ती कोविड मरीजों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है.
जानकारी देते जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.आर बी कमल. आईसीयू में 84 तो होल्डिंग एरिया में 100 की है संख्या
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर बी कमल ने बताया कि दिवाली के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी जहां आईसीयू में 84 मरीज भर्ती हैं, वहीं होल्डिंग एरिया के हॉस्पिटल में 100 मरीज हैं.
हॉस्पिटल में 300 कोविड मरीजों को भर्ती करने की क्षमता
डॉ. कमल ने बताया कि अभी हॉस्पिटल में कोविड मरीजों को भर्ती करने की कुल क्षमता 300 है. इनमें 160 बेड आईसीयू के हैं, जिसमें 150 आईसीयू बेड शुरू कर दिए गए हैं. बता दें कि कानपुर और आसपास के जनपद में सिर्फ मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना का एल-3 हॉस्पिटल है, जिसके चलते सभी मरीजों का इलाज यहीं हो रहा है.
इमरजेंसी और ओपीडी में बढ़े मरीज
डॉ कमल ने बताया कि कोरोना के साथ ही हैलट हॉस्पिटल की इमरजेंसी और ओपीडी में भी मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है, जिसके चलते हॉस्पिटल और डॉक्टर्स पर भी दवाब बढ़ा है.
अब लोग कोरोना को लेकर बहुत लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके चलते मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. अब लोग मास्क भी कम उपयोग कर रहे हैं. लोगों को इस समय सतर्कता बरतनी चाहिए ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो.
डॉ.आर बी कमल, प्रिंसिपल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज