ETV Bharat / state

महज डेढ़ माह की पढ़ाई और मिल गयी 6 लाख रुपये सालाना पैकेज की नौकरी - शुगर बॉयलिंग के 144 छात्रों का चयन

कानपुर में महज डेढ़ माह की पढ़ाई से छात्रों को 6 लाख रुपये सालाना पैकेज की नौकरी मिल गई. शहर में एनएसआई के पहले प्लेसमेंट ड्राइव में अचंभित करने वाले नतीजे सामने आए है.

Etv Bharat
डेढ़ माह की पढ़ाई से 6 लाख रुपये की नौकरी
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 8:25 AM IST

कानपुर: आमतौर पर जब कोई छात्र अपने पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी कर लेता है, तो उसे कंपनियों की ओर से नौकरी मिल जाती है. हालांकि, शहर में राष्ट्रीय शर्करा संस्था (एनएसआई) के छात्रों को महज डेढ़ माह की पढ़ाई के बाद ही चुन लिया गया है. सालों बाद संस्थान में पहली बार ऐसा हुआ कि, जब छात्रों को उनकी नौकरी का ऑफर लेटर मिला.

राष्ट्रीय शर्करा संस्था के निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन ने दी जानकारी

सोमवार को संस्थान के निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन ने बताया कि, सत्र 2022 में शुगर टेक्नोलॉजी, अल्कोहल टेक्नोलॉजी और शुगर बॉयलिंग के 144 छात्रों का चयन, प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण में हो गया. सभी को तीन लाख रुपये से लेकर छह लाख रुपये सालाना पैकेज की नौकरी मिल गई है. अब संस्थान का सारा फोकस दूसरे चरण के प्लेसमेंट ड्राइव पर है. बोले, एक खास बात यह भी है कि देश के समस्य चीनी उत्पादक राज्यों से छात्रों को चयनित किया गया है. इस मौके पर संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर डी. स्वेन समेत अन्य अफसर मौजूद रहे.

इसे भी पढे़-केस्को एमडी का फरमान, 5 दिनों में 125 करोड़ रुपये राजस्व जुटा कर दें

40 से अधिक देशों में काम कर रहे एनएसआइ के छात्र: निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन ने बताया कि, मौजूदा समय में भारत के अलावा अन्य लगभग 40 देशों- तंजानिया, फिलीपिंस, थाइलैंड, इंडोनेशिया में एनएसआई के छात्र काम कर रहे हैं. एनएसआई के विशेषज्ञों ने केन्या, श्रीलंका, नाइजीरिया समेत कई अन्य देशों के छात्रों को शुगर संबंधित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी है. आगामी माह में एनएसआई के विशेषज्ञों की ओर से इजिप्ट में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी भी लगायी रही है. इसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. जल्द ही संस्थान में फैकल्टी सदस्यों की संख्या को भी बढ़ाया जायेगा.

यह भी पढ़े-मुलायम सिंह यादव के कमांडो रहे जवान ने फर्जी प्रमाण पत्र से ली थी नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा

कानपुर: आमतौर पर जब कोई छात्र अपने पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी कर लेता है, तो उसे कंपनियों की ओर से नौकरी मिल जाती है. हालांकि, शहर में राष्ट्रीय शर्करा संस्था (एनएसआई) के छात्रों को महज डेढ़ माह की पढ़ाई के बाद ही चुन लिया गया है. सालों बाद संस्थान में पहली बार ऐसा हुआ कि, जब छात्रों को उनकी नौकरी का ऑफर लेटर मिला.

राष्ट्रीय शर्करा संस्था के निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन ने दी जानकारी

सोमवार को संस्थान के निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन ने बताया कि, सत्र 2022 में शुगर टेक्नोलॉजी, अल्कोहल टेक्नोलॉजी और शुगर बॉयलिंग के 144 छात्रों का चयन, प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण में हो गया. सभी को तीन लाख रुपये से लेकर छह लाख रुपये सालाना पैकेज की नौकरी मिल गई है. अब संस्थान का सारा फोकस दूसरे चरण के प्लेसमेंट ड्राइव पर है. बोले, एक खास बात यह भी है कि देश के समस्य चीनी उत्पादक राज्यों से छात्रों को चयनित किया गया है. इस मौके पर संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर डी. स्वेन समेत अन्य अफसर मौजूद रहे.

इसे भी पढे़-केस्को एमडी का फरमान, 5 दिनों में 125 करोड़ रुपये राजस्व जुटा कर दें

40 से अधिक देशों में काम कर रहे एनएसआइ के छात्र: निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन ने बताया कि, मौजूदा समय में भारत के अलावा अन्य लगभग 40 देशों- तंजानिया, फिलीपिंस, थाइलैंड, इंडोनेशिया में एनएसआई के छात्र काम कर रहे हैं. एनएसआई के विशेषज्ञों ने केन्या, श्रीलंका, नाइजीरिया समेत कई अन्य देशों के छात्रों को शुगर संबंधित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी है. आगामी माह में एनएसआई के विशेषज्ञों की ओर से इजिप्ट में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी भी लगायी रही है. इसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. जल्द ही संस्थान में फैकल्टी सदस्यों की संख्या को भी बढ़ाया जायेगा.

यह भी पढ़े-मुलायम सिंह यादव के कमांडो रहे जवान ने फर्जी प्रमाण पत्र से ली थी नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.