कानपुर: बीती 3 जून को हुई हिंसा मामले में मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के बाद हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद अहमद खान पर भी डीएम की संस्तुति के बाद एनएसए (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है. बता दें कि बीती 3 जून को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के साथ-साथ जावेद अहमद खान पर भी हिंसा को उग्र करने व लोगों को भड़काने के साथ-साथ हिंसा का मास्टरमाइंड भी कहां जा रहा था. वहीं, अब मुख्य आरोपियों में सबसे ज्यादा शातिर और पढ़ा लिखा जावेद को बताया जा रहा है. इस पूरी घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने इसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था. वही, जमानत याचिका दाखिल होते ही पुलिस ने जावेद अहमद खान पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है.
बता दें कि कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा के दिन प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति शहर में मौजूद थे. वहीं जांच में खुलासा हुआ था कि हिंसा के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी व उसके 3 साथी जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल व मोहम्मद सूफियान ने बीती 3 जून को बंदी की आड़ में हिंसा की एक खौफनाक साजिश रची थी. शहर में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान वह इस हिंसा को उग्र कर देश को एक खौफनाक संदेश देना चाहते थे. 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इन चार मुख्य आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था और फिर जेल भेज दिया गया था.
यह भी पढ़ें: जन आस्था का करें सम्मान, अराजक तत्वों से सख्ती से निपटें: सीएम योगी
घटना के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी पर तो एनएसए के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, इस घटना के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले जावेद अहमद खान के ऊपर भी एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है. कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने एनएसए की फाइल को तैयार करके कानपुर डीएम को भेजी थी. इस पूरे मामले पर डीएम विशाख जी अय्यर की संस्तुति के बाद जावेद पर भी एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है.