कानपुर: शहर के हैनीमैन गंगा चौराहा के सामने से अब जब लोग निकलेंगे तो उन्हें एक साथ होम्योपैथी के जनक डॉ. हैनीमैन, गरुण, संपाती और जटायु की प्रतिमाएं देखने को मिलेगी. जी हां, रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और महापौर प्रमिला पांडेय ने इन प्रतिमाओं का अनावरण किया.
शहर के वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. हर्ष निगम ने बताया कि उक्त प्रतिमाओं के अलावा भारतीय आध्यात्म को प्रचारित करने वाले स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को भी लगाया गया है. इन प्रतिमाओं को लगवाने का मकसद है कि सभी को इनके बारे में जानकारी हो. उन्होंने कहा कि इन प्रतिमाओं के अलावा यहां पर वर्ष 1857 से लेकर 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम में अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारियों के नाम भी लिखे गए हैं.
यह भी पढ़ें- कानपुर में गरीब किसान की मौत पर अस्पताल में हंगामा, लापरवाही का आरोप
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि चिकित्सक हमेशा बेहतर काम करते हैं. इसलिए हमें उनके काम की सराहना करनी चाहिए. इस लोकतंत्र में असल महत्व जनता के सर्टिफिकेट का होता है जो 'तेरा तुझको अर्पण' के भाव से काम करते हैं. वहीं, महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि चिकित्सक हमेशा यही कोशिश करते हैं कि उनके द्वारा जिस मरीज का इलाज किया जा रहा है, वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप