कानपुर: शहर के व्यस्त रहने वाले 14 चौराहों पर जाम खत्म करने के लिए अब कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के अफसर फील्ड पर उतरेंगे. नगर निगम, ट्रैफिक विभाग की मदद से इन चौराहों पर जाम को खत्म कराया जाएगा, जिससे राहगीरों को राहत मिल सके. दरअसल, कुछ दिनों पहले स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्त ने मिलकर कानपुर की प्रमुख समस्याओं में शामिल जाम की समस्या को लेकर गंभीरता से मंथन किया था. इसके बाद तय हुआ कि पहली बार पुलिस का प्रवर्तन दल बनेगा, जिसका पूरा जिम्मा एसीपी स्तर के अफसर का होगा. प्रवर्तन दल में एक सब इंस्पेक्टर समेत कई सिपाही भी शामिल होंगे.
पुलिस आयुक्त ने खुद देखी थी जाम की दिक्कतें: पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने शहर के घंटाघर चौराहा, टाटमिल चौराहा, रामादेवी चौराहा समेत अन्य स्थानों पर खुद पहुंचकर जाम की दिक्कतों को देखा था. इसके अलावा, उन्होंने शहर में निकलकर जब लोगों से पूछा था कि आखिर कानपुर की प्रमुख समस्या क्या है तो अधिकतर ने जवाब दिया था- सड़को पर जाम लगना. ऐसे में पुलिस आयुक्त ने तय किया कि सबसे पहले पुलिस जाम की समस्या को ही खत्म करेगी.
इसे भी पढ़े-अधिवक्ता ने ट्रैफिक सिपाही को जमकर पीटा, वीडियो सामने आने के बाद केस दर्ज
क्या-क्या काम होंगे, जिनसे खत्म होगा जाम:
- वेंडिंग जोन को स्ट्रीम लाइन किया जाएगा
- अवैध स्टैंडों का या तो नियमितीकरण होगा या फिर हटाया जाएगा
- सड़क पर मौजूद अतिक्रमण को हटाया जाएगा
- चौराहों के समीप बने एप्रोच मार्गों को सुव्यवस्थि किया जाएगा
- पैसेंजर्स को चौराहों से आवश्यकतानुसार 100, 200 मीटर दूर किया जाएगा
- डिवाइडर्स के पास मौजूद वेज को दोबारा परिभाषित किया जाएगा
यह भी पढ़े-लखनऊ-कानपुर हाई वे का जाम बना सिर दर्द, मंडलायुक्त रोशन जैकब के 5 फैसलों से मिलेगी निजात