कानपुर: उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम अमिताभ कुमार के औचक निरीक्षण से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. डीआरएम अचानक खानपान से लेकर हर व्यवस्था को जांचने के लिए सेंट्रल स्टेशन पहुंचे. डीआरएम ने सबसे पहले स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने सोपान रेस्टोरेंट और कमसम में खाने की गुणवत्ता को चेक किया. रेस्टोरेंट में खाने की गुणवत्ता चेक करने के बाद डीआरएम ने स्टेशन का भी निरीक्षण किया.
उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम का औचक निरीक्षण-
- डीआरएम ने बताया कि मूल्य से अधिक पैसे लेने को लेकर शिकायत लिखित में नहीं मिली है, यदि ऐसा है तो कार्रवाई होगी.
- डीआरएम ने बताया कि रेलवे लगातार यात्रियों को जागरूक कर रहा है कि रेल नीर का पानी 15 रुपये का खरीदे 20 का नहीं.
- अगर वेंडर या कैंटीन संचालक एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री करते हैं तो तत्काल शिकायत करें.
- रेलवे स्टेशन पर अच्छा कार्य करने वालों की सराहना करते हुए उनको सार्टिफिकेट देकर उनको सम्मानित किया.
- सम्मान पाने वालों में कानपुर सेंट्रल स्टेशन के चार टीटी, दो महिला कर्मचारी और आरपीएफ थाने का एक सिपाही शामिल रहा.
स्टेशन के प्लेटफार्म की व्यवस्था को और बेहतर किया जाना है. सोपान रेस्टोरेंट के मसाले की क्वालिटी अच्छी नहीं है, इसलिए इसकी जांच कराई जाएगी.
अमिताभ कुमार, डीआरएम एनसीआर