कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर जिले में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है. वीरेंद्र कुमार को कानपुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है. जिसके बाद नोडल अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की.
वीरेंद्र कुमार ने कानपुर पुलिस लाइन में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले के हालातों का जायजा लिया. बैठक के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए गए, जिसको लेकर नगर निगम की महापौर प्रमिला पांडेय से नोक-झोंक भी देखने को मिली. वहीं बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है.