कानपुर : शहर के ऐतिहासिक और अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले ग्रीनपार्क स्टेडियम से एक अच्छी खबर सामने आई है. ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रैक्टिस करने व मैचों के बाद खिलाड़ियों को रुकने में अभी तक कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. मगर, अब यह समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. पहली बार ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों (यूपी भी शामिल) के रुकने के लिए 80 बेड का आधुनिक सुविधाओं वाला हॉस्टल तैयार कराया जा रहा है. इस पर लगभग 4.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
हास्टल में खिलाड़ियों के लिए लिफ्ट, रुम में स्मार्ट टीवी, अलग-अलग बाथरुम आदि कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उप निदेशक खेल (ग्रीनपार्क स्टेडियम) आरएन सिंह ने इस मामले पर ईटीवी संवाददाता से खास बातचीत में बताया कि पिछले दो सालों से हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है. हालांकि, अब एक साल के अंदर ही हॉस्टल बनकर तैयार हो जाएगा. खिलाड़ियों की यह मांग थी कि 80 बेड वाला हॉस्टल तैयार कराया जाए. हॉस्टल बन जाने से अब खिलाड़ी फाइव स्टार होटल की भी मांग नहीं करेंगे, वे यहां आसानी से रुक सकेंगे.
अभी 25 बेड का ही हॉस्टल है : उप निदेशक खेल आरएन सिंह ने बताया, कि ग्रीनपार्क में अभी 25 बेड का हॉस्टल है. इसमें यूपी के खिलाड़ी तो रुक जाते हैं, मगर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नहीं रुकते. उन्होंने कहा, कि 80 बेड का हॉस्टल बन जाने के बाद सारी दिक्कतें खत्म हो जाएंगी. यूपी प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन द्वारा हॉस्टल बनवाया जा रहा है.
जनवरी के पहले हफ्ते से शुरू होंगे रणजी के मैच, पहुंचने लगे क्रिकेटर : ग्रीनपार्क स्टेडियम में जनवरी के पहले हफ्ते से रणजी के मैच शुरू हो जाएंगे. इसके लिए यूपी के चर्चित क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार समेत अन्य ग्रीनपार्क पहुंचने लगे हैं, जबकि भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के गेंदबाज व मुख्य कोच (रणजी) सुनील जोशी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : किसानों का अनोखा प्रेम, बैलों की मौत के बाद उन्हें पिता मान किया अस्थि विसर्जन, तेरहवीं में तीन हजार लोगों को खिलाएंगे खाना