ETV Bharat / state

17 महीने बाद जिंदा मिली विवाहिता, दामाद पर पिता ने कराया था हत्या का मुकदमा

कानपुर में एक महिला की हत्या के मामले में पति पर मुकदमा दर्ज था, लेकिन 17 महीने बाद पत्नी मायके में जिंदा मिली है. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह मई 2021 में अपने प्रेमी के साथ गुजरात भाग गई थी.

थाना चकेरी.
थाना चकेरी.
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 4:44 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां 17 महीने पहले जिस महिला को मरा समझकर परिजनों ने पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह उन्नाव स्थित अपने मायके में जिंदा मिली. पति की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. बादशाहीनाका निवासी मोहम्मद गुलाब की पत्नी सीमा (30) उर्फ मन्नी मार्च 2021 से लापता हो गई थी. जिस पर गुलाब ने बादशाहीनाका थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

बादशाहीनाका निवासी मोहम्मद गुलाब की 30 वर्षीय पत्नी सीमा उर्फ मन्नी मार्च 2021 में लापता हो गईं थी. इस बीच चकेरी के सनिगवां में एक महिला की हत्या कर उसका शव बिस्तर में लपेटकर फेंका गया था. जिसकी जानकारी होने पर सीमा के पिता मोहम्मद हनीफ निवासी गंजमुरादाबाद जिला उन्नाव ने कपड़ों से शव की पहचान बेटी के शव में की थी. साथ ही दामाद मोहम्मद गुलाब और उसके ससुरालीजनों के खिलाफ चकेरी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने डीएनए जांच के लिए सैंपल भेजे थे. दामाद मोहम्मद गुलाब ने बताया कि करीब तीन दिन पहले रिश्तेदारों के माध्यम से पत्नी के मायके पहुंचने की जानकारी हुई. साथ ही यह पता लगा कि वह अपने पुरूष मित्र के साथ गुजरात में रह रही थी. जिसके बाद उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्नाव पुलिस को दी. जिसके बाद उन्नाव पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उसे चकेरी पुलिस के पास भेज दिया. फिलहाल चकेरी पुलिस महिला से पूछताछ करने में जुटी है. फिलहाल शहर में इस मामले की चर्चा जोरों पर है.

थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया की मई 2021 में एक महिला का शव मिला था. जिसकी पहचान अक्टूबर 2021 में उन्नाव के एक परिवार ने अपनी बेटी के रूप में की थी. इसके बाद पीड़ित पिता की शिकायत पर दामाद और उसके ससुरालीजनों पर चकेरी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. हालांकि पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई के लिए डीएनए रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही थी. इस बीच महिला अपने मायके पहुंच गई. जिसकी जानकारी होने पर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- पंखे से झूलता मिला विवाहिता का शव, पति पर हत्या का आरोप

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां 17 महीने पहले जिस महिला को मरा समझकर परिजनों ने पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह उन्नाव स्थित अपने मायके में जिंदा मिली. पति की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. बादशाहीनाका निवासी मोहम्मद गुलाब की पत्नी सीमा (30) उर्फ मन्नी मार्च 2021 से लापता हो गई थी. जिस पर गुलाब ने बादशाहीनाका थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

बादशाहीनाका निवासी मोहम्मद गुलाब की 30 वर्षीय पत्नी सीमा उर्फ मन्नी मार्च 2021 में लापता हो गईं थी. इस बीच चकेरी के सनिगवां में एक महिला की हत्या कर उसका शव बिस्तर में लपेटकर फेंका गया था. जिसकी जानकारी होने पर सीमा के पिता मोहम्मद हनीफ निवासी गंजमुरादाबाद जिला उन्नाव ने कपड़ों से शव की पहचान बेटी के शव में की थी. साथ ही दामाद मोहम्मद गुलाब और उसके ससुरालीजनों के खिलाफ चकेरी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने डीएनए जांच के लिए सैंपल भेजे थे. दामाद मोहम्मद गुलाब ने बताया कि करीब तीन दिन पहले रिश्तेदारों के माध्यम से पत्नी के मायके पहुंचने की जानकारी हुई. साथ ही यह पता लगा कि वह अपने पुरूष मित्र के साथ गुजरात में रह रही थी. जिसके बाद उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्नाव पुलिस को दी. जिसके बाद उन्नाव पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उसे चकेरी पुलिस के पास भेज दिया. फिलहाल चकेरी पुलिस महिला से पूछताछ करने में जुटी है. फिलहाल शहर में इस मामले की चर्चा जोरों पर है.

थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया की मई 2021 में एक महिला का शव मिला था. जिसकी पहचान अक्टूबर 2021 में उन्नाव के एक परिवार ने अपनी बेटी के रूप में की थी. इसके बाद पीड़ित पिता की शिकायत पर दामाद और उसके ससुरालीजनों पर चकेरी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. हालांकि पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई के लिए डीएनए रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही थी. इस बीच महिला अपने मायके पहुंच गई. जिसकी जानकारी होने पर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- पंखे से झूलता मिला विवाहिता का शव, पति पर हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.