कानपुरः जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में कारपेंटर का काम करने वाला बुजुर्ग रविवार को लापता हो गया था. उसका शव शक्ति ग्रीन अपार्टमेंट की लिफ्ट डक्ट में मिला (carpenter body found in lift duct). शव मिलने से अपार्टमेंट और आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई. सोमवार देर रात परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. परिजनों ने बिल्डर पर हत्या का आरोप लगाया. घटना की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर थाने की पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थाल की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, नवाबगंज थाना क्षेत्र के सुखाऊपुरवा में रहने वाले रामआज्ञा विश्वकर्मा पिछले कई वर्षों से कारपेंटर का काम करता था. बीते 2 दिनों से वह काम के सिलसिले में मकड़ी खेड़ा स्थित शक्ति ग्रीन अपार्टमेंट गया था. देर रात घर वापस न लौटने पर परिजनों ने नवाबगंज थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. सोमवार रात शक्ति ग्रीन अपार्टमेंट की लिफ्ट की डक्ट से बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लिफ्ट की डक्ट को देखा तो लापता कारपेंटर का शव बरामद हुआ.
कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि लिफ्ट पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः आजमगढ़ से हरियाणा जांच करने गए सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या