कानपुर : शहर के सिविल लाइंस स्थित आनंदेश्वर मंदिर (परमट) की सीढ़ियों पर मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे एक वृद्ध सेवादार का शव मिला. जानकारी मिलने पर पहुंचे बेटे ने पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कर्नलगंज महेश बाबू कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
एसीपी कर्नलगंज महेश बाबू के अनुसार परमट मंदिर के सेवादार कन्हैयालाल की हत्या की सूचना बेटे ने दी थी. बेटे का आरोप है कि पिता की हत्या में परिवार के ही तीन सदस्यों का हाथ है. शक के आधार पर पुलिस ने परिवार के तीनों सदस्यों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक जांच में कन्हैयालाल के सिर पर गंभीर चोटें मिली हैं. चोट देखकर लग रहा है कि पहले उन्हें पीटा गया और फिर सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी गई. हालांकि अभी हत्या पर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. कन्हैया लाल का परिवार कई साल से परमट मंदिर में गंगा किनारे ही रहता है.
बता दें कि परमट मंदिर का सैकड़ों साल पुराना ऐतिहासिक मंदिर है. जैसे ही इस मंदिर में मर्डर की सूचना शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से भक्तों तक पहुंची तो वह भी हैरान रह गए. वहीं मंदिर आने-जाने वालों भी जिज्ञासा रही कि कन्हैयालाल की मौत कैसे हुई. कर्नलगंज एसीपी महेश बाबू ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है. अभी तक हत्या के बाबत कोई ठोस सुबूत नहीं मिले हैं. जांच जारी है, जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.