ETV Bharat / state

Investors Meet in Kanpur: 5000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर, बदलेगी शहर की तस्वीर - एमॉओयू पर हस्ताक्षर

कानपुर में इंवेस्टर्स मीट में 5000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है. इस दौरान कई निवेशकों ने केडीए की योजनाओं का खाका समझा और निवेश के लिए अपनी हामी भर दी.

कानपुर में इन्वेस्टर्स मीट
कानपुर में इन्वेस्टर्स मीट
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 9:51 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 10:10 PM IST

कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को हुई इंवेस्टर्स मीट में मौके पर पांच हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर विभिन्न निवेशकों ने हस्ताक्षर कर दिए. गुरुवार को वार्ता कर केडीए वीसी अरविंद सिंह ने यह आंकड़ा 4000 करोड़ रुपये तक अनुमानित रखा था. हालांकि शुक्रवार को कई निवेशकों ने केडीए की योजनाओं का खाका समझा और निवेश के लिए अपनी हामी भर दी. जल्द ही केडीए की ओर से अब शहर के झकरकटी बस अड्डा को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस अड्डा बनाने की दिशा में कवायद भी शुरू हो जाएगी. केडीए वीसी अरविंद सिंह ने निवेशकों से कहा, उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देंगे. बैंकिंग से लेकर बिल्डिंग तैयार होने तक हर कदम पर केडीए के अफसर उनका साथ देंगे. इस इंवेस्टर्स मीट में केडीए के सचिव शत्रोहन वैश्य, अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, लोहिया समूह से राजकुमार लोहिया, आत्माराम खत्री, कमल चांडक, चंदन अग्रवाल, संजय झुनझुनवाला आदि मौजूद रहे.

150 हेक्टेयर में होगी न्यू बिजनेस सिटी, 100 हेक्टेयर में न्यू कानपुर सिटी: केडीए की ओर से आने वाले समय में शहर की तस्वीर बदलने को लेकर जो कवायद होगी, उसमें पहली बार चकेरी क्षेत्र के अंदर 150 हेक्टेयर भूमि पर न्यू बिजनेस सिटी बसाई जाएगी. अधिकतर निवेशकों ने अपने नए उद्यम को यहां स्थापित करने का मन बनाया है. इसी तरह शहर में बिठूर की ओर 100 हेक्टेयर जमीन पर न्यू कानपुर सिटी बसाई जाएगी, जिसमें लोग आवासीय और व्यावसायिक दोनों तरह से अपने मकान-दुकान बना सकेंगे. इसी क्रम में 40 हेक्टेयर में बिनगवां में ज्यादातर जगह आवासीय सुविधाओं के नजरिए से रखी गई. केडीए वीसी ने निवेशकों से कहा, कि अब कानपुर से पूर्वांचल और पश्चिम के तमाम शहरों को भी हम जोड़ेंगे.

उप्र राज्य राजधानी क्षेत्र के तहत एक साथ पांच शहरों में विकास: केडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया कि केडीए की ओर से शासन में उप्र राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित करने के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें एक साथ पांच शहरों- कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव और बाराबंकी को शामिल करने संग विकास कार्य कराए जाएंगे. इसके अलावा उन्नाव स्थित नवाबगंज क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा भी बनाने का प्रस्ताव शासन में गया है.

इन प्रमुख निवेशकों ने किया एमओयू
जेेके कॉटन लिमिटेड: 1800 करोड़ रुपये
पलोमा रिएलिटी ग्रुूप: 500 करोड़ रुपये
आनंद बिल्डर्स: 552 करोड़ रुपये
डाल्फिन डेवलपर्स: 400 करोड़ रुपये
नीलांस बिल्डकॉन: 265 करोड़ रुपये
टैरेफिक रियल एस्टेट: 200 करोड़ रुपये
रुद्रा रियल एस्टेट: 180 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- kanpur News: आईटीआई की छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर खाया जहरीला पदार्थ

कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को हुई इंवेस्टर्स मीट में मौके पर पांच हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर विभिन्न निवेशकों ने हस्ताक्षर कर दिए. गुरुवार को वार्ता कर केडीए वीसी अरविंद सिंह ने यह आंकड़ा 4000 करोड़ रुपये तक अनुमानित रखा था. हालांकि शुक्रवार को कई निवेशकों ने केडीए की योजनाओं का खाका समझा और निवेश के लिए अपनी हामी भर दी. जल्द ही केडीए की ओर से अब शहर के झकरकटी बस अड्डा को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस अड्डा बनाने की दिशा में कवायद भी शुरू हो जाएगी. केडीए वीसी अरविंद सिंह ने निवेशकों से कहा, उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देंगे. बैंकिंग से लेकर बिल्डिंग तैयार होने तक हर कदम पर केडीए के अफसर उनका साथ देंगे. इस इंवेस्टर्स मीट में केडीए के सचिव शत्रोहन वैश्य, अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, लोहिया समूह से राजकुमार लोहिया, आत्माराम खत्री, कमल चांडक, चंदन अग्रवाल, संजय झुनझुनवाला आदि मौजूद रहे.

150 हेक्टेयर में होगी न्यू बिजनेस सिटी, 100 हेक्टेयर में न्यू कानपुर सिटी: केडीए की ओर से आने वाले समय में शहर की तस्वीर बदलने को लेकर जो कवायद होगी, उसमें पहली बार चकेरी क्षेत्र के अंदर 150 हेक्टेयर भूमि पर न्यू बिजनेस सिटी बसाई जाएगी. अधिकतर निवेशकों ने अपने नए उद्यम को यहां स्थापित करने का मन बनाया है. इसी तरह शहर में बिठूर की ओर 100 हेक्टेयर जमीन पर न्यू कानपुर सिटी बसाई जाएगी, जिसमें लोग आवासीय और व्यावसायिक दोनों तरह से अपने मकान-दुकान बना सकेंगे. इसी क्रम में 40 हेक्टेयर में बिनगवां में ज्यादातर जगह आवासीय सुविधाओं के नजरिए से रखी गई. केडीए वीसी ने निवेशकों से कहा, कि अब कानपुर से पूर्वांचल और पश्चिम के तमाम शहरों को भी हम जोड़ेंगे.

उप्र राज्य राजधानी क्षेत्र के तहत एक साथ पांच शहरों में विकास: केडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया कि केडीए की ओर से शासन में उप्र राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित करने के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें एक साथ पांच शहरों- कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव और बाराबंकी को शामिल करने संग विकास कार्य कराए जाएंगे. इसके अलावा उन्नाव स्थित नवाबगंज क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा भी बनाने का प्रस्ताव शासन में गया है.

इन प्रमुख निवेशकों ने किया एमओयू
जेेके कॉटन लिमिटेड: 1800 करोड़ रुपये
पलोमा रिएलिटी ग्रुूप: 500 करोड़ रुपये
आनंद बिल्डर्स: 552 करोड़ रुपये
डाल्फिन डेवलपर्स: 400 करोड़ रुपये
नीलांस बिल्डकॉन: 265 करोड़ रुपये
टैरेफिक रियल एस्टेट: 200 करोड़ रुपये
रुद्रा रियल एस्टेट: 180 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- kanpur News: आईटीआई की छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर खाया जहरीला पदार्थ

Last Updated : Jan 20, 2023, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.