ETV Bharat / state

लेनदेन के मामले में मां ने मंदिर में खाई बच्चे की कसम, चौकी इंचार्ज पर लटकी तलवार

कानपुर पुलिस प्रशासन अपने अजीबोगरीब कार्रवाई को लेकर एक बार फिर चर्चा में है. आरोप है कि नियमानुसार कार्रवाई करने के बजाय एक मां से उसके बेटे की कसम खाने को कहा गया, जिसके बाद मां ने मंदिर में अपने बच्चे के सिर पर हाथ रखकर कसम खायी. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Etv Bharat
मां ने मंदिर में खाई बच्चे की कसम
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 10:20 AM IST

कानपुर: शहर की आउटर पुलिस के आला अफसरों की लगातार किरकिरी हो रही है. कुछ दिनों पहले शहर के नर्वल थाना क्षेत्र में एक आटो ड्राइवर ने दो बार चालान कटने पर खुदकुशी कर ली थी. तब पुलिस अफसरों पर आरोप लगा था कि गलत ढंग से आटो का चालान काटा गया. अभी उस मामले को लोग ठीक से भूले भी नहीं थे कि गुरुवार शाम को पाली चौकी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला मंदिर में अपने बच्चे के सिर पर हाथ रखकर कसम खा रही है. मामला जमीन के लेन-देन का बताया जा रहा है.

जानकारी देते एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह

महिला का आरोप है कि पाली चौकी इंचार्ज ने लेनदेन के मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने के बजाय उसे उसके बेटे के कसम खाने पर जोर दिया. इसके बाद महिला ने एक मंदिर में अपने बच्चे के सिर पर हाथ रखकर कसम खायी. जिसका वीडियो सामने आने के बाद कानपुर पुलिस प्रशासन की एक बार फिर किरकिरी हो रही है. वहीं, पूरे शहर में इस घटना की चर्चा जोरों पर रही है.

वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं. एसपी आउटर तेज स्वरुप सिंह ने कहा एक वीडियो मिला है, जिसमें एक महिला अपने बच्चे की कसम खा रही है. मामला दो पक्षों में लेनदेन का है. फिलहाल वीडियो में कोई पुलिसकर्मी खड़ा नहीं दिख रहा है. एक युवक है, जो वीडियो बना रहा है. अब, इस मामले की जांच सीओ सदर कर रहे हैं. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मथुरा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, VIDEO VIRAL

कानपुर: शहर की आउटर पुलिस के आला अफसरों की लगातार किरकिरी हो रही है. कुछ दिनों पहले शहर के नर्वल थाना क्षेत्र में एक आटो ड्राइवर ने दो बार चालान कटने पर खुदकुशी कर ली थी. तब पुलिस अफसरों पर आरोप लगा था कि गलत ढंग से आटो का चालान काटा गया. अभी उस मामले को लोग ठीक से भूले भी नहीं थे कि गुरुवार शाम को पाली चौकी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला मंदिर में अपने बच्चे के सिर पर हाथ रखकर कसम खा रही है. मामला जमीन के लेन-देन का बताया जा रहा है.

जानकारी देते एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह

महिला का आरोप है कि पाली चौकी इंचार्ज ने लेनदेन के मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने के बजाय उसे उसके बेटे के कसम खाने पर जोर दिया. इसके बाद महिला ने एक मंदिर में अपने बच्चे के सिर पर हाथ रखकर कसम खायी. जिसका वीडियो सामने आने के बाद कानपुर पुलिस प्रशासन की एक बार फिर किरकिरी हो रही है. वहीं, पूरे शहर में इस घटना की चर्चा जोरों पर रही है.

वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं. एसपी आउटर तेज स्वरुप सिंह ने कहा एक वीडियो मिला है, जिसमें एक महिला अपने बच्चे की कसम खा रही है. मामला दो पक्षों में लेनदेन का है. फिलहाल वीडियो में कोई पुलिसकर्मी खड़ा नहीं दिख रहा है. एक युवक है, जो वीडियो बना रहा है. अब, इस मामले की जांच सीओ सदर कर रहे हैं. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मथुरा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, VIDEO VIRAL

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.