कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र के बलरामनगर के एक घर में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मां और बेटे के शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ के बाद एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है.
बिल्हौर थाना क्षेत्र के बलरामनगर निवासी सीमा दिवाकर (35) का शव बेड पर पड़ हुआ मिला. वहीं, महिला के बेटे आदित्य (12) का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. सीमा दिवाकर सरकारी विभाग में कार्यरत थी. वह अपने बेटे के साथ बलरामनगर में किराए का मकान लेकर रहती थी. मकान मालिक अशोक के अनुसार मृतिका का बिल्हौर के नरेंद्र नाम के एक युवक से प्रेम प्रसंग था इसीलिए महिला अपने पति मनोज दिवाकर से अलग अपने प्रेमी नरेंद्र के साथ रहती थी और नरेंद्र को ही अपना पति बताती थी.नरेंद्र के कहने पर ही अशोक ने अपने मकान में कमरा किराए पर दिया था.मौके पर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एसीपी आलोक कुमार ने नरेंद्र व उसके चाचा को हिरासत में लिया है.
वहीं, इस सम्बंध में एसीपी बिल्हौर आलोक कुमार ने बताया कि महिला व उसके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. मौके पर फोरेंसिक टीम जांच के लिए आई है. सभी तथ्यों की जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेंगे, उस पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.