ETV Bharat / state

कानपुर: हैलट अस्पताल में शुरू हुई इन विभागों की OPD, अपॉइंटमेंट ले रहे मरीज

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित हैलट अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या में अब इजाफा देखा जा रहा है. वहीं अब सोमवार से हैलट अस्पताल में सर्जरी और ईएनटी के मरीज भी आने शुरू हो गए हैं.

हैलट अस्पताल
हैलट अस्पताल
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 11:21 AM IST

कानपुर: कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. वहीं शहर के सबसे बड़े अस्पताल हैलट में दिन प्रतिदिन ओपीडी में मरीजों की चहलकदमी भी बढ़ने लगी है. 15 अक्टूबर से शुरू हुई ओपीडी में अब रोज 400 से अधिक मरीज परामर्श ले रहे हैं. इसी के साथ सोमवार से हैलट में ईएनटी और सर्जरी की ओपीडी भी शुरू कर दी गई है. पहले ही दिन सर्जरी में 59 और ईएनटी में 41 मरीज आए थे. लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या के लिए अस्पताल प्रशासन विशेष व्यवस्था कर रहा है.

ओपीडी में मरीजों की संख्या

  • ईएनटी- 41
  • सर्जरी- 59
  • मेडिसिन- 141
  • स्किन- 119

मंगलवार से न्यूरो मेडिसिन की शुरुआत

सोमवार से ईएनटी की ओपीडी को शुरू कर दिया गया है. पहले दिन डॉ. विनय कुमार ने 59 मरीजों को देखा. वहीं ईएनटी में 41 मरीज पहुंचे. इसी के साथ मंगलवार से न्यूरो मेडिसिन की ओपीडी की शुरुआत होनी है, जिसके लिए सोमवार को ही टेलफोन से मरीजों ने अपॉइंटमेंट ले ली गई है. अपॉइंटमेंट लेने के लिए मरीज 6390609519 पर कॉल कर सकते हैं. इसी के साथ अस्पताल प्रशासन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है.

कानपुर: कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. वहीं शहर के सबसे बड़े अस्पताल हैलट में दिन प्रतिदिन ओपीडी में मरीजों की चहलकदमी भी बढ़ने लगी है. 15 अक्टूबर से शुरू हुई ओपीडी में अब रोज 400 से अधिक मरीज परामर्श ले रहे हैं. इसी के साथ सोमवार से हैलट में ईएनटी और सर्जरी की ओपीडी भी शुरू कर दी गई है. पहले ही दिन सर्जरी में 59 और ईएनटी में 41 मरीज आए थे. लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या के लिए अस्पताल प्रशासन विशेष व्यवस्था कर रहा है.

ओपीडी में मरीजों की संख्या

  • ईएनटी- 41
  • सर्जरी- 59
  • मेडिसिन- 141
  • स्किन- 119

मंगलवार से न्यूरो मेडिसिन की शुरुआत

सोमवार से ईएनटी की ओपीडी को शुरू कर दिया गया है. पहले दिन डॉ. विनय कुमार ने 59 मरीजों को देखा. वहीं ईएनटी में 41 मरीज पहुंचे. इसी के साथ मंगलवार से न्यूरो मेडिसिन की ओपीडी की शुरुआत होनी है, जिसके लिए सोमवार को ही टेलफोन से मरीजों ने अपॉइंटमेंट ले ली गई है. अपॉइंटमेंट लेने के लिए मरीज 6390609519 पर कॉल कर सकते हैं. इसी के साथ अस्पताल प्रशासन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.