ETV Bharat / state

जब बंदर को चढ़ा पुलिस बनने का शौक, पहुंच गया रेलवे स्टेशन - कानपुर सेंट्रल स्टेशन में बंदर बने पुलिस

कानपुर सेंट्रल स्टेशन में एक बंदर ने पुलिस की मोटरसाइकिल की डिग्गी से टोपी निकालकर पहन ली और साथियों के साथ मस्ती करता रौब झाड़ता नजर आया. जब जीआरपी थाने का सिपाही बंदरो को भागाने पहुंचा तो बंदर ने उसे दौड़ा लिया.

पुलिस की टोपी पहने हुए बंदर
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 6:48 PM IST

कानपुर: वैसे तो आपने बंदरों के तमाम करतब देखे ही होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बंदर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको पुलिस बनने की सनक सवार हो गयी. एक बंदर ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचकर वहां पर खड़ी पुलिस की मोटरसाइकिल की डिग्गी से टोपी निकालकर पहन ली और मस्त अंदाज में टोपी लगाकर अपने साथियों पर रौब झाड़ता रहा.

पुलिस की टोपी पहन बंदर ने की खूब मस्ती

बंदर अपने पूरे परिवार के साथ थे और वो मोटरसाइकिलों पर उछल कूद कर रहे थे. यह देख जब जीआरपी थाने का सिपाही रत्नेश बंदरों को भगाने पहुंचा तो उसको बंदर परिवार के मुखिया ने दौड़ा लिया, जिससे उसे उल्टे पैर भागना पड़ा.

क्या किया बंदर ने-

  • खबर कानपुर सेंट्रल स्टेशन की है.
  • बंदर ने पुलिस की मोटरसाइकिल की डिग्गी से टोपी निकालकर पहन ली.
  • टोपी लगाकर बंदर ने साथियों संग की खूब मस्ती.
  • जीआरपी थाने का सिपाही बंदर को भगाने पहुंचा तो बंदर ने उसे दौड़ा लिया.

कानपुर: वैसे तो आपने बंदरों के तमाम करतब देखे ही होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बंदर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको पुलिस बनने की सनक सवार हो गयी. एक बंदर ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचकर वहां पर खड़ी पुलिस की मोटरसाइकिल की डिग्गी से टोपी निकालकर पहन ली और मस्त अंदाज में टोपी लगाकर अपने साथियों पर रौब झाड़ता रहा.

पुलिस की टोपी पहन बंदर ने की खूब मस्ती

बंदर अपने पूरे परिवार के साथ थे और वो मोटरसाइकिलों पर उछल कूद कर रहे थे. यह देख जब जीआरपी थाने का सिपाही रत्नेश बंदरों को भगाने पहुंचा तो उसको बंदर परिवार के मुखिया ने दौड़ा लिया, जिससे उसे उल्टे पैर भागना पड़ा.

क्या किया बंदर ने-

  • खबर कानपुर सेंट्रल स्टेशन की है.
  • बंदर ने पुलिस की मोटरसाइकिल की डिग्गी से टोपी निकालकर पहन ली.
  • टोपी लगाकर बंदर ने साथियों संग की खूब मस्ती.
  • जीआरपी थाने का सिपाही बंदर को भगाने पहुंचा तो बंदर ने उसे दौड़ा लिया.
Intro:कानपुर :- जब पुलिस वाली टोपी लगा बंदर बना पुलिस ।

आपने तो वैसे बंदरो के तमाम करतब देखे होंगे लेकिन आज एक ऐसे बंदर के बारे में बताने जा रहे है जिसको पुलिस बनने की सनक सवार हो गयी ।  पुलिस बनने के लिये बंदर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुच गया । वंहा पर खड़ी पुलिस की मोटरसाइकिल की डिग्गी से टोपी निकालकर पहन ली । बंदर बड़े मस्त अंदाज में टोपी लगाकर अपने साथियो पर रौब झाड़ता रहा | 



Body:यंहा पर बंदर अपने पूरे परिवार के साथ था और वो मोटरसाइकिलों पर उछल कूद मंचा रहे थे यह देख जीआरपी थाने का सिपाही रत्नेश बंदरो को भागने पहुंचा तो उसको बंदर घुड़की का सामना करना पड़ा | बंदर परिवार के मुखिया ने रत्नेश को दौड़ा लिया जिससे वह उल्टे पैर भागने लगा | वंही बने बाल सहायता केंद्र के लोगो ने डंडे लेकर बंदरो को स्टेशन परिसर के बाहर खदेड़ दिया |

रजनीश दीक्षित
कानपुर ।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.