कानपुर: जिले में चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. नगर में तेजी से कोरोना के केस बढ़ने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. देंकानपुर महानगर में कोरोना के संक्रमण में तेजी से बढ़त हुई है और कुल संक्रमितों की संख्या 45 पहुंच गई है. वहीं आईआईटी कानपुर की मदद से ड्रोन के जरिए पल-पल की निगरानी करते की जा रही है.
ड्रोन के जरिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी की जा रही
बेकनगंज, चमनगंज पर बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं, इसीलिए इन क्षेत्रों का गहनता से निरीक्षण किया जा रहा है. शहर के बेकनगंज थाना क्षेत्र में जो हॉटस्पॉट इलाका है, वहां आईआईटी के ग्राइडर ड्रोन के जरिए पूरे इलाके की निगरानी की गई, जिसकी मॉनिटरिंग के लिए प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. प्रशासन की टीम और आईआईटी ड्रोन की तरफ से मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि अराजकता फैलाने वालों की तस्वीरों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.