कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में नाबालिग किशोरी से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. एसपी प्रदुम्न सिंह का कहना है कि नाबालिग किशोरी के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों में से दो को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया है.
जांच में सामने आया है कि किशोरी की एक लड़के से फोन पर बातचीत होती थी. पांच नामजद आरोपियों में से दो को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
प्रदुम्न सिंह, एसपी