कानपुर: जिले के पनकी धाम स्टेशन की हालत को देखते हुए भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सीएम योगी से इसका विकास कराने की मांग की है. स्टेशन की मौजूदा स्थिति ऐसी है कि यहां पहुंचने के लिए एक जर्जर लोहे के पुल से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं दिल्ली, झांसी, मध्य प्रदेश समेत कई अन्य रूटों की तमाम ट्रेनें इस स्टेशन से गुजरती हैं. इनमें से कुछ ट्रेनें यहां रुकती भी हैं. अगर स्टेशन विकसित हो जाएगी तो कई और ट्रेनों का स्टापेज यहां हो सकेगा. इससे पनकी व आसपास की लगभग 20 लाख की आबादी को राहत मिलेगी.
पढ़ेंः सदन में सांसद सत्यदेव पचौरी ने उठाया कानपुर एम्स का मुद्दा, पढ़ें पूरी खबर
भाजपा विधायक ने गुरुवार को सीएम से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. उन्होंने गोविंद नगर विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की. विधायक ने सीएम से कहा कि स्टेशन का विकास होने से रोजगार के साधन भी सृजित होंगे. मौजूदा समय में जब लोग इस स्टेशन पर आते हैं तो उन्हें बहुत संभलकर चलना पड़ता है. वहीं, एक से अधिक ट्रेनें जब एक साथ आ जाती हैं तो यात्रियों को प्लेटफार्म से बाहर निकलने में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सीएम ने विधायक को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस संबंध में वह अपने स्तर से सकारात्मक निर्णय लेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप