कानपुर/लखनऊ/गोरखपुर/बलियाः आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान कई दलों के नेता मौजूद रहे. इन नेताओं ने भोजपुरी समाज को पर्व की बधाई भी दी. इस बार इस पर्व पर बड़ी संख्या में नेताओं की मौजूदगी को आगामी चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
कानपुर में भोजपुरी समाज की करीब दो से तीन लाख आबादी रहती है. यह आबादी कई विधानसभा क्षेत्रों के लिए काफी मायने रखती है. वैसे तो हर वर्ष छठ पूजा पर नेताओं का जमावड़ा यहां लगता आ रहा है लेकिन इस बार नेताओं की मौजूदगी यहां कुछ खास वजह से थी. आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस, भाजपा समेत कई दलों के नेता यहां भोजपुरी समाज को साधते हुए नजर आए.
कानपुर के सीटीआई, शास्त्रीनगर, अर्मापुर नहर समेत कई घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग परिवार के साथ पहुंचे. ऐसे में कानपुर के जनप्रतिनिधियों ने यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. घाटों पर मौजूद रहने वाले जनप्रतिनिधियों में महापौर प्रमिला पांडेय, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अजय कपूर, भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी, कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर, कैंट विधानसभा के कांग्रेस के विधायक सोहेल अंसारी, कैंट विधानसभा के पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया आदि शामिल रहे. बीते वर्षों की तुलना में इस बार इन घाटों पर राजनेताओं का जमावड़ा अधिक रहा.
लखनऊ में प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक शाम को लक्ष्मण घाट पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने पूर्वांचल समाज के लोगों को आस्था के महापर्व की बधाई दी और यह कामना की कि छठी मइया सबका कल्याण करें. सभी को सुख, समृद्धि, यश, वैभव और कीर्ति दें.
ये भी पढ़ेंः छठ पूजा : पहला अर्घ्य, अलग-अलग घाटों पर पूजा शुरू
गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर स्थित भीम सरोवर में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान पहुंचे. वह सिर पर पूजा की डलिया रखकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. साथ ही उन्होंने सभी को आस्था के इस महापर्व की बधाई दी.
बलिया में संसदीय कार्य मंत्री व सदर विधानसभा के विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल घाट तक सिर पर छठ का डाला लेकर गए. इसकी फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की. इसी तरह रसड़ा विधानसभा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह भी छठ पूजा में शामिल हुए. उन्होंने परिवार के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की पूजा में भाग लिया. साथ ही छठी मइया से मंगल कामना की. वहीं, अनुष्का चौबे उर्फ अन्नू किन्नर भी छठ पूजा में शामिल हुई. उसने देश की खुशहाली और कोरोना से मुक्ति के लिए कामना की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप