कानपुर: साढ थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते माह किशोरी के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म करने की कोशिश की थी. मामले में पीड़ित पक्ष के सुलह न करने पर दबंगो ने युवती की दादी को रस्सी से गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी भीतरगांव में भर्ती करवाया साथ ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
साढ थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते माह अपनी दादी के साथ सो रही किशोरी को गांव के ही दो युवक मुह बंद करके जबरन उठाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. किशोरी के चिल्लाने पर किशोरी के परिजन मौके पर पहुंच गए थे. परिजनों को आता देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गए थे. परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की बात कही थी.
शोहदों के परिजनों ने किशोरी की दादी को जान से मारने का किया प्रयास
रविवार की रात लगभग एक बजे आरोपी शोहदों के दबंग परिजनों ने पीड़ित परिवार के घर मे घुसकर किशोरी की दादी सियावती को सुलह न करने के चलते रस्सी से गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. मामले की जानकारी होते परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. भीड़ न होते देख दबंग मौके से फरार हो गए. परिजनों ने इस मामले की जानकरी पुलिस को दी. मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों सूलकुमार और फूलसिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वही पीड़ित दादी को आनन फानन में सीएचसी भीतरगांव में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद वृद्धा को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.