ETV Bharat / state

ऑटो सवार बदमाशों ने की बैंक मैनेजर से लूट, चलती गाड़ी से फेंका - बैंक मैनेजर प्रेम ब्रित दीक्षित

कानपुर में एचडीएफसी बैंक मैनेजर के साथ लूट की घटना का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर अपने बड़े भाई को देखने आगरा से कानपुर आए थे.

etv bharat
बैंक मैनेजर प्रेम ब्रित दीक्षित
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 10:11 AM IST

कानपुर: अपने बीमार भाई को देखने एचडीएफसी बैंक मैनेजर बुधवार को आगरा से कानपुर पहुंचे. यहां एक ऑटो चालक व उसमें पहले से सवार दो बदमाशों उनके साथ मारपीट की औक उनका मोबाइल, रुपये, कपड़े व अन्य कागजात लूट लिए. इसके बाद बदमाशों ने बैंक मैनेजर को चलती ऑटो से नौबस्ता बाईपास के पास फेंक दिया. इस दौरान बैंक मैनेजर बुरी तरह घायल हो गया. किसी तरह बैंक मैनेजर घर गया और घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है.

वाई ब्लॉक किदवई नगर निवासी प्रेम ब्रित दीक्षित एचडीएफसी बैंक आगरा में मैनेजर हैं. मैनेजर अपने बीमार बड़े भाई को देखने के लिए रोडवेज बस से बुधवार सुबह आगरा से कानपुर आये थे और बस स्टैंड से ऑटो बाईपास के लिए बुक किया. बैंक मैनेजर ने बताया कि ऑटो में पहले से ही दो युवक सवारी बनकर बैठे थे. ऑटो जैसे ही किदवई नगर से आगे बढ़े वैसे ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए सवारी बनकर पीछे बैठे बदमाशों ने लूटपाट करनी शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर दोनों ने बैंक मैनेजर को बुरी तरह मारा-पीटा और उनके मोबाइल के साथ-साथ रुपये व एटीएम समेत अन्य कीमती सामान भी लूट लिया.

लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने ऑटो चालक की मदद से उसे बाईपास नौबस्ता में चलती ऑटो से फेंक दिया, जिससे बैंक मैनेजर बुरी तरह घायल हो गए. किसी तरह बैंक मैनेजर घर पहुंचे और घटना की जानकारी अपने घर वालो को दी. जानकारी के बाद परिजनों ने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पढ़ेंः दिन दहाड़े साढ़े तीन लाख की लूट से मचा हड़कंप

कानपुर: अपने बीमार भाई को देखने एचडीएफसी बैंक मैनेजर बुधवार को आगरा से कानपुर पहुंचे. यहां एक ऑटो चालक व उसमें पहले से सवार दो बदमाशों उनके साथ मारपीट की औक उनका मोबाइल, रुपये, कपड़े व अन्य कागजात लूट लिए. इसके बाद बदमाशों ने बैंक मैनेजर को चलती ऑटो से नौबस्ता बाईपास के पास फेंक दिया. इस दौरान बैंक मैनेजर बुरी तरह घायल हो गया. किसी तरह बैंक मैनेजर घर गया और घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है.

वाई ब्लॉक किदवई नगर निवासी प्रेम ब्रित दीक्षित एचडीएफसी बैंक आगरा में मैनेजर हैं. मैनेजर अपने बीमार बड़े भाई को देखने के लिए रोडवेज बस से बुधवार सुबह आगरा से कानपुर आये थे और बस स्टैंड से ऑटो बाईपास के लिए बुक किया. बैंक मैनेजर ने बताया कि ऑटो में पहले से ही दो युवक सवारी बनकर बैठे थे. ऑटो जैसे ही किदवई नगर से आगे बढ़े वैसे ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए सवारी बनकर पीछे बैठे बदमाशों ने लूटपाट करनी शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर दोनों ने बैंक मैनेजर को बुरी तरह मारा-पीटा और उनके मोबाइल के साथ-साथ रुपये व एटीएम समेत अन्य कीमती सामान भी लूट लिया.

लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने ऑटो चालक की मदद से उसे बाईपास नौबस्ता में चलती ऑटो से फेंक दिया, जिससे बैंक मैनेजर बुरी तरह घायल हो गए. किसी तरह बैंक मैनेजर घर पहुंचे और घटना की जानकारी अपने घर वालो को दी. जानकारी के बाद परिजनों ने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पढ़ेंः दिन दहाड़े साढ़े तीन लाख की लूट से मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.