कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपुरा चौकी के निकट डीजल चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तरी चौकी से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित अपना धर्म कांटा के बाहर खड़े ट्रक से डीजल चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. डीजल चोर गैंग ने ड्राइवर को तमंचे की नोक पर बंधक बना कर चोरी को अंजाम दिया.
इस वारदात पर एसपी ग्रामीण का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है और सख्त कार्रवाई भी की जायेगी. सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है इसलिये जांच में भी आसानी है और चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
डीजल चोरी पर पुलिस नहीं करती कोई कार्रवाई
- उत्तरीपुरा चौकी के पास आए दिन डीजल चोरी की घटनाओं से ट्रांसपोर्ट के कारोबारी तंग आ चुके हैं.
- कई बार चौकी पुलिस को सूचना भी दे चुके हैं लेकिन चौकी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं होती है.
- इससे नाराज कारोबारियों ने पुलिस को सूचना देना ही बंद कर दिया है.
ढाबा संचालक के अनुसार जब भी पुलिस को डीजल चोरी की सूचना दी जाती है पुलिस आती है सीसीटीवी फुटेज देख कर चली जाती है किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करती है.
एक माह पहले भी हुई डीजल चोरी
अभी एक महीने पहले कृष्ण ट्रेडर्स के यहां मौंरग लदे ट्रक से डीजल की चोरी की घटना हुई थी. इसके बावजूद पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है.