कानपुर : जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी ने कपड़े दिलवाने के बहाने घर से ले जाकर मासूम के साथ दुराचार किया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ करने के बाद फरार आरोपी की तलाश में जुट गई.
यह है पूरा मामला
जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक परिवार ने 112 नंबर पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. पड़ोस में रहने वाले नाबालिग ने 12 वर्ष की मासूम को बाजार से कपड़े दिलाने के बहाने ले जाकर सुनसान जगह पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया. आरोपी नाबालिग और उसके परिजन घर से फरार हैं, जिसे ढूंढने के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं. एडीसीपी दीपक भूकर का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - छेड़छाड़ व दहेज उत्पीड़न के मामले में 13 लोगों पर केस दर्ज