कानपुर: एक किशोर ने मंगलवार को अपने नाबालिग दोस्त पर सैनिटाइजर डाल कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. चीख पुकार सुन कर लोग मदद करने के लिए पहुंचे, तो आरोपी भाग निकला. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में जेल गए मामा का बदला लेने के लिए किशोर ने इस वारदात को अंजाम दिया.
इलाके के हैरिसगंज निवासी फिरोज आलम इलेक्ट्रिशियन हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उनके भाई नफीस ने घर पर हुई चोरी के आरोप में आरोपी किशोर के मामा फारुख को जेल भिजवाया था. तबसे उनका परिवार रंजिश मान रहा था. मंगलवार को फारुख का भांजा घर से बेटे रेहान को अपने साथ खेलने के बाहने से ले गया.
ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस: रिपोर्ट में मस्जिद की दीवार पर शेषनाग, देवी-देवताओं की कलाकृति का जिक्र
आरोप है कि कानपुर में हैरिसगंज रेलवे कॉलोनी के पास आरोपी ने रेहान पर सेनिटाइजर डाल कर आग लगा दी. रेलबाजार इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि बच्चे ने खेल के दौरान आग लगा दी थी. बच्चा गंभीर रूप से जल गया है. रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप