कानपुर : जिले के गोविंदनगर थाना में एक नाबालिग ने अपने साथियों पर रेप करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. नाबालिग के मुताबिक उसके साथियों ने मॉडलिंग वीडियो शूट के लिए उसे होटल बुलाया. इसके बाद उसके साथियों ने कोल्ड्रिंक में शराब मिलाकर उसे पीला दी और उसके साथ रेप करने का प्रयास किया. किशोरी की चीख पुकार सुन कर होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी.
आरोप है कि अरमान खान और उसके साथियों के कहने पर नाबालिग होटल पहुंची थी. जैसे ही युवती होटल के कमरे में पहुंची तो उसे कोल्ड्रिंक में शराब मिलाकर कई बार पिलाई, जिससे युवती नशे में हो गई. नाबालिग का आरोप है कि नशे का फायदा उठाकर उसके साथियों ने रेप का प्रयास किया. युवती के द्वारा चीखने-चिल्लाने पर होटल स्टॉफ ने गोविंद नगर पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों को बिना आईडी के होटल में कमरा दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- बागपत : दलित किशोरी के साथ रेप, गैंगरेप और कराया धर्म परिवर्तन, प्रतिबंधित पशु का मांस भी खिलाया
वहीं पुलिस ने अभी इस पूरे मामले पर बोलने से इंकार कर दिया है. आरोपियों को तो हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक होटल मालिक और उसके कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है.