कानपुर: भले ही यह कहा जाता है, कि अल्पसंख्यकों का लगाव बसपा और सपा से अधिक रहता है, पर हकीकत यही है कि बसपा और सपा ने अल्पसंख्यकों का केवल वोट लिया और उसके बदले में उन्हें ठग लिया. वहीं, योगी सरकार में अल्पसंख्यकों के हितों को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. सोमवार को यह बातें अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहीं.
वह कानपुर स्थित अल्पसंख्यक लाभार्थी सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे और पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, चाहे शिक्षा की बात हो या फिर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की, योगी सरकार में निष्पक्ष तौर से सारे काम किए जा रहे हैं.
बोले, 2012 से लेकर 2017 तक हाजियों के साथ कभी हजसेवक नहीं गए लेकिन, जैसे ही योगी सरकार आई तो हाजियों के साथ हजसेवक जाने लगे. इसी तरह उन्होंने कहा, कि योगी सरकार में पहली बार मदरसों का सर्वे कराया गया. इस सर्वे का मकसद था, कि इनका बेहतर ढंग से संचालन कैसे हो सकता है? यह जानकारी सरकार को मिल सके जबकि विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे को तूल देकर खूब सियासी रोटियां सेंकी.
मुस्लिम वक्फ संपत्तियों पर जो अवैध कब्जे हैं, उन्हें लेकर आपका विभाग क्या कर रहा है. इस सवाल के जवाब में बताया, कि जल्द ही सभी वक्फ संपत्तियों से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे. इस सम्मेलन कार्यक्रम में कुंअर बासित अली, सलिल विश्नोई, सलीम अहमद आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः निरहुआ बोले- आजमगढ़ वाले मनबढ़, इसलिए पिछड़े, कई संगठन विरोध में उतरे