कानपुर: कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में योगी सरकार के मंत्री भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. रविवार को कल्याणपुर विधायिका और योगी सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने पनकी क्षेत्र से संचालित रसोई का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता परखा. वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की.
क्षेत्रीय विधायिका और योगी सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार रविवार को पनकी स्थित विद्युत परिषद इंटर कॉलेज से संचालित रसोई का औचक निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने साफ-सफाई के साथ ही भोजन की गुणवत्ता को भी परखा.
उन्होनें भोजन की गुणवत्ता को सही पाया. इस दौरान उन्होंने रसोई संचालकों को क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उन्हें गोद लेने का सुझाव भी दिया. वहीं सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी की.
निरीक्षण के दौरान ईटीवी भारत ने राज्यमंत्री नीलिमा कटियार से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि पनकी में क्षेत्रीय प्रशासनिक समिति की ओर से रसोई संचालित किए जाने की जानकारी मिली थी. आज रसोई का औचक निरीक्षण किया है. इस रसोई में सभी जरूरी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए खाना तैयार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-...जब शिक्षिका ने बेड रूम को बना डाला क्लासरूम, देखें वीडियो