ETV Bharat / state

कानपुर एनकाउंटर: उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने घायलों का जाना हाल

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 6:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. वहीं कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार और बिठूर विधायक ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना.

etv bharat
जानकारी देती राज्यमंत्री नीलिमा कटियार.

कानपुर: जिले के चौबेपुर के बिकरू गांव में गुरुवार देर रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. वहीं मुठभेड़ में घायल सात पुलिसकर्मियों को रिजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में सुबह से ही प्रदेश सरकार के आलाधिकारियों और नेताओं का जमावड़ा लगा है.

अस्पताल पहुंची राज्यमंत्री नीलिमा कटियार.

शुक्रवार को प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार और बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने भी अस्पताल पहुंच कर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना और परिजनों से बातचीत की. उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले लोग व जिनके बल पर वह आगे बढ़ रहे हैं, सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं बिठूर विधायक ने कहा कि यह निंदनीय घटना है, जोकि शासन और प्रशासन के लिए चुनौती है. उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है. सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अधिकारियों से एक-एक पल की जानकारी ले रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इसके पहले एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अभी भी अपराधियों की तलाश में लगी हुई है. पुलिस के हथियार भी गायब हुए हैं, जिसकी जांच चल रही है. घटना स्थल पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा था कि जो भी अपराध में शामिल है, उनको ढूंढकर कानून के सामने पेश करेंगे और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: जिले के चौबेपुर के बिकरू गांव में गुरुवार देर रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. वहीं मुठभेड़ में घायल सात पुलिसकर्मियों को रिजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में सुबह से ही प्रदेश सरकार के आलाधिकारियों और नेताओं का जमावड़ा लगा है.

अस्पताल पहुंची राज्यमंत्री नीलिमा कटियार.

शुक्रवार को प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार और बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने भी अस्पताल पहुंच कर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना और परिजनों से बातचीत की. उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले लोग व जिनके बल पर वह आगे बढ़ रहे हैं, सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं बिठूर विधायक ने कहा कि यह निंदनीय घटना है, जोकि शासन और प्रशासन के लिए चुनौती है. उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है. सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अधिकारियों से एक-एक पल की जानकारी ले रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इसके पहले एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अभी भी अपराधियों की तलाश में लगी हुई है. पुलिस के हथियार भी गायब हुए हैं, जिसकी जांच चल रही है. घटना स्थल पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा था कि जो भी अपराध में शामिल है, उनको ढूंढकर कानून के सामने पेश करेंगे और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.