कानपुर: जिस भारत और इंडिया नाम की चर्चा देश के हर राजनीतिक गलियारे में जोरों से हो रही है. उसी भारत शब्द के संदर्भ में हुए सवाल के जवाब में यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि जो नकली अंग्रेज वाले लोग हैं, वो भारत पर विरोध जता रहे हैं. उन्होंने अपने इस जवाब से विपक्ष पर भी जुबानी हमला कर तीखा तंज कसा. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी कानपुर में जाणता राजा महानात्य आयोजन समिति की ओर से आयोजित वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, कि जिस तरह 2014 में पी एम मोदी को उप्र की जनता ने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाया. ठीक वैसे ही एक बार फिर से 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की जनता उन्हें प्रचंड बहुमत से जीत दिलवाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री सेवक के रूप में काम करके करोड़ों भारतवासियों का दिल जीता है. उन्होंने कहा, 2014 के बाद ज़ब 2017 का चुनाव हुआ, फिर 2019 और 2022 के चुनावों तक उप्र से लेकर पूरे भारत में केवल कमल ही खिला. इसलिए हम ठोस दावे के साथ कह सकते हैं कि 2024 में फिर से नरेन्द्र मोदी ही पीएम बनेंगे.
अपराधियों के घरों पर जो बुलडोजर चल रहा, उसकी चर्चा खेतों तक होतीं: सूबे की कानून व्यवस्था की बेहतरी को लेकर औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि एक समय था ज़ब उप्र में अपराधी अपराध कर लेते थे. मगर जब से योगी सरकार आई है, तब से अपराधियों के घरों पर जो बुलडोजर चलता है. उसकी चर्चा उद्यमियों से लेकर गांवों में खेती-किसानी करने वालों के बीच होती है. योगी सरकार में अब हर कोई पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान जाणता राजा नात्य कि टिकट का विमोचन भी किया. इस मौके पर उक्त समिति की ओर से नीतू सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए आए 6 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव, मिलेगा रोजगार