कानपुर: अगर कांग्रेस के नेता यह सोच रहे हैं, कि वह महंगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन कर जनता को भ्रमित कर लेंगे तो वह गलत सोच रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तरक्की कर रहा है. जनता का विश्वास जीतने के बाद ही केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनी है. शुक्रवार को सिख समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने यह बातें कहीं.
जब उनसे सवाल किया गया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की खामियों पर लगातार सवाल उठा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम की आदत है एंटी बोलना और सवाल उठाना. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के पास कभी अपना विजन नहीं रहा. अगर विजन होता तो 2022 के चुनाव में उनकी इतनी बुरी स्थिति न होती. वह बोले कि जनता ने हमेशा से भाजपा पर अपना भरोसा जताया और सीएम योगी को दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया.
कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हित को लेकर लगातार काम कर रही है. विभाग ने शुरुआती 100 दिनों में जो कार्ययोजना बनाई है, उसके तहत अब हर पात्र किसान को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, किसानों की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए गए हैं. उक्त कार्यक्रम में उप्र पंजाबी अकादमी के वाइस चेयरमैन गुरुविंदर सिंह छाबड़ा, विधायक सुरेंद्र मैथानी, हरविंदर सिंह लार्ड, सुनील बजाज, विजय कपूर आदि मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप