कानपुर: करीब 18 माह पहले पीएम मोदी व सीएम योगी ने 28 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना लगने से पहले कानपुर में मेट्रो को हरी झंडी दिखा दी थी. तब से शहर के नौ अलग-अलग स्टेशनों के बीच मेट्रो का संचालन लगातार जारी है. हालांकि, अब शहर के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी यह है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मेट्रो का संचालन कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक होगा. जहां अन्य स्टेशनों के अलावा सबसे अधिक यात्री सफर के लिए रोजाना घरों से निकलते हैं. मौजूदा दिनों में चुन्नीगंज से लेकर नयागंज तक सुरंग खोदाई का काम जारी है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक जाने वाली मेट्रो का सफर अंडरग्राउंड भी होगा.
इसे भी पढ़ें-गो कार्ड से मेट्रो के साथ बस में कर सकेंगे सफर, खरीदारी समेत अन्य फायदे भी मिलेंगे
नवंबर 2024 तक पहले कॉरिडोर के काम का लक्ष्य तय करने का संकल्प: उप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के अफसरों ने बताया कि वैसे तो नवंबर 2024 तक शहर में मेट्रो के पहले कॉरिडोर (आईआईटी से नौबस्ता तक) का काम पूरा होना है. यूपीएमआरसी का जो लक्ष्य है निश्चित तौर पर उसे तय समय में पूरा किया जाएगा. इससे पहले पूरी उम्मीद है कि फरवरी 2024 तक कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो का सफर शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें-कानपुर में गो स्मार्ट कार्ड का शुभारंभ, मुख्य सचिव बोले- पीएम मोदी से मिली प्रेरणा
हमारी हरसंभव कोशिश है कि फरवरी 2024 तक मेट्रो का संचालन कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक हो जाए. इसके लिए लगातार काम युद्धस्तर पर जारी है.
-स्वदेश कुमार सिंह, जीएम ऑपरेशंस