ETV Bharat / state

कानपुर: मौसम विभाग ने 'फानी' को लेकर जारी किया अलर्ट, खाली कराये जाएंगे 926 जर्जर मकान - pheni cyclone

कानपुर में चक्रवाती तूफान फानी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस, फायर और बिजली विभाग को किसी भी संभावित परिस्थति के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

कानपुर मौसम वेद्घशाला
author img

By

Published : May 3, 2019, 1:15 PM IST

कानपुर : चक्रवाती तूफान फानी का असर आज शाम से उत्तर प्रदेश में भी दिखाई पड़ सकता है. इसके लिए मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. एडवाइजरी जारी करने के बाद कानपुर जिला प्रशासन भी सजग हो गया है. कानपुर नगर निगम ने 926 जर्जर मकानों को खाली करने के आदेश दिए हैं. यहां मदद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और हेल्प लाईन नम्बर जारी किये गए हैं.

कानपुर: फानी चक्रवात को लेकर कानपुर में चेतावनी जारी
  • सिविल डिफेन्स के वॉलिंटयर की फौज किसी संभावित आशंका से निपटने को तैयार.
  • वन, सिंचाई, पशु पालन, पुलिस और फायर विभाग अलर्ट मोड पर.
  • एनडीआरएफ से लिए जा रहे सुरक्षा टिप्स.
  • बिजली विभाग को अलर्ट पर रखा गया.

कानपुर के एसएसपी अनन्त देव ने जिले के सभी एसएचओ को जेसीबी मशीनों, क्रेन, टैक्टर टालियों के साथ-साथ हथौड़े, आरी, कुल्हाड़ी, रस्सी, टार्च यानि आपदा राहत में काम आने वाली हर वस्तु थाने में मौजूद रखने को कहा है. उन्होने ग्रामीणों से अपनी खड़ी फसल की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है और खेतों में कटे पड़े गठ्ठरों को इकठ्ठा कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की अपील की है.

कानपुर : चक्रवाती तूफान फानी का असर आज शाम से उत्तर प्रदेश में भी दिखाई पड़ सकता है. इसके लिए मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. एडवाइजरी जारी करने के बाद कानपुर जिला प्रशासन भी सजग हो गया है. कानपुर नगर निगम ने 926 जर्जर मकानों को खाली करने के आदेश दिए हैं. यहां मदद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और हेल्प लाईन नम्बर जारी किये गए हैं.

कानपुर: फानी चक्रवात को लेकर कानपुर में चेतावनी जारी
  • सिविल डिफेन्स के वॉलिंटयर की फौज किसी संभावित आशंका से निपटने को तैयार.
  • वन, सिंचाई, पशु पालन, पुलिस और फायर विभाग अलर्ट मोड पर.
  • एनडीआरएफ से लिए जा रहे सुरक्षा टिप्स.
  • बिजली विभाग को अलर्ट पर रखा गया.

कानपुर के एसएसपी अनन्त देव ने जिले के सभी एसएचओ को जेसीबी मशीनों, क्रेन, टैक्टर टालियों के साथ-साथ हथौड़े, आरी, कुल्हाड़ी, रस्सी, टार्च यानि आपदा राहत में काम आने वाली हर वस्तु थाने में मौजूद रखने को कहा है. उन्होने ग्रामीणों से अपनी खड़ी फसल की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है और खेतों में कटे पड़े गठ्ठरों को इकठ्ठा कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की अपील की है.

Intro:

कानपुर :- मौसम विभाग ने फेनी तूफान को लेकर किया येलो अलर्ट ।

चक्रवाती तूफान फेनी का असर आज शाम से उत्तर प्रदेश में भी दिखायी पड़ सकता है। इसके लिये मौसम विभाग ने ‘‘येलो अलर्ट’’ जारी किया है। कानपुर जिला प्रशासन भी सजग हो गया है। कानपुर नगर निगम ने 926 जर्जर मकानों को खाली करने के आदेश दिये हैं। यहाॅ मदद के लिये कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और हेल्प लाईन नम्बर जारी किये गये हैं । 





Body: नुकसान की तमाम आशंकाओं के बीच तूफान से निपटने को कानपुर तैयार है । इसके लिये एडीएम वित वीरेन्द्र पाण्डेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है।  वन, सिंचाई पशु पालन, पुलिस और फायर जैसे विभागों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। सिविल डिफेन्स के वॉलिंटयर की फौज किसी भी आपदा से जूझने के लिये तैयार है। एनडीआरएफ से जरूरी टिप्स भी ली गयी हैं। बिजली विभाग ने अपने इन्जीनियरों से बोल दिया है कि तेज हवा शुरू होते ही बिजली आपूर्ति बन्द कर दें। 

   कानपुर के एसएसपी अनन्त देव ने जिले के सभी एसएचओ को जेसीबी मशीनों, क्रेन, टैक्टर टालियों के साथ साथ हथौड़े, आरी, कुल्हाड़ी, रस्सी, टार्च यानि आपदा राहत में काम आने वाली हर वस्तु थाने में मौजूद रखने को कहा है। उन्होने ग्रामीणों से अपनी खड़ी फसल की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है और खेतों में कटे पड़े गठ्ठरों को इकठ्ठा व सुुरक्षित स्थान पर ले जाने की अपील की है। 

   कानपुर के लिये सबसे बड़ा खतरा यहाॅ के एक हजार से अधिक गिराउ मकान हैं। आंधी के दौरान इनमें रहने वाले तो क्या पास से गुजरने वाले भी किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। पूर्व में ऐसी कई घटनाऐं हो भी चुकी हैं। नगर निगम के दस्तावेजों में इनकी संख्या 926 दर्ज है लेकिन ये आंकड़ा काफी पुराना है। अगर नया सर्वेक्षण हो तो कई सरकारी इमारतें भी इसकी जद में आ जायेंगी।

बाईट - डा0 नौशाद खान ,मौसम वैज्ञानिक - सीएसए यूनीवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर

रजनीश दीक्षित
कानपुर ।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.