ETV Bharat / state

कानपुर विश्वविद्यालय में सेशन की तैयारी के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार करेंगे शिक्षक

यूपी के कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के कुलपति की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें शिक्षकों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कहा गया.

author img

By

Published : May 10, 2021, 10:35 PM IST

कानपुर विश्वविद्यालय
कानपुर विश्वविद्यालय

कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के कुलपति की अध्यक्षता में 8 शिक्षण संकाय की वर्चुअल बैठक ली गयी. इसमें मुख्य रूप से ऑनलाइन बच्चों को पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जा सके और उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट ना हो, इसे लेकर दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही शिक्षकों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए भी कहा गया.

ऑनलाइन उपलब्ध कराएं पाठ्यक्रम

प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के शिक्षासंकाय की एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश रंगा द्वारा विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. इसके उपरांत विभाग के समस्त शिक्षकों द्वारा अपनी शैक्षणिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. इस दौरान कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षा संकाय विभाग में टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाए. साथ ही जो वरिष्ठ शिक्षक हैं वह moocs पाठ्यक्रम तैयार करें.

यह भी पढ़ें : अस्पतालों में लगेंगे लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और जनरेटर, बजट जारी

moocs पाठ्यक्रम में भाग लें युवा शिक्षक

उन्होंने कहा जो नए एवं युवा शिक्षक हैं, वह ज्यादा से ज्यादा moocs पाठ्यक्रम में भाग लें. साथ ही प्रत्येक वर्ष सभी शिक्षक कम से कम दो वर्कशॉप एवं सेमिनार अवश्य आयोजित करें. समस्त शिक्षक ज्यादा से ज्यादा रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित कराएं. विभिन्न विषयों पर केस स्टडी विकसित करें और ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट हासिल कर उन पर कार्य करें.

इस ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने कहा कि प्रत्येक विभाग का एकेडमिक ऑडिट कराया जाएगा. बैठक में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुनेश कुमार, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉक्टर रश्मि गोरे, डॉ. कल्पना अग्निहोत्री, जैकब वर्गीज, डॉक्टर तनुजा भट्ट, डॉ. राशि अग्रवाल, डॉक्टर संदेश गुप्ता एवं डॉ. विवेक सिंह सचान आदि शिक्षक उपस्थित थे.

कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के कुलपति की अध्यक्षता में 8 शिक्षण संकाय की वर्चुअल बैठक ली गयी. इसमें मुख्य रूप से ऑनलाइन बच्चों को पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जा सके और उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट ना हो, इसे लेकर दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही शिक्षकों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए भी कहा गया.

ऑनलाइन उपलब्ध कराएं पाठ्यक्रम

प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के शिक्षासंकाय की एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश रंगा द्वारा विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. इसके उपरांत विभाग के समस्त शिक्षकों द्वारा अपनी शैक्षणिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. इस दौरान कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षा संकाय विभाग में टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाए. साथ ही जो वरिष्ठ शिक्षक हैं वह moocs पाठ्यक्रम तैयार करें.

यह भी पढ़ें : अस्पतालों में लगेंगे लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और जनरेटर, बजट जारी

moocs पाठ्यक्रम में भाग लें युवा शिक्षक

उन्होंने कहा जो नए एवं युवा शिक्षक हैं, वह ज्यादा से ज्यादा moocs पाठ्यक्रम में भाग लें. साथ ही प्रत्येक वर्ष सभी शिक्षक कम से कम दो वर्कशॉप एवं सेमिनार अवश्य आयोजित करें. समस्त शिक्षक ज्यादा से ज्यादा रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित कराएं. विभिन्न विषयों पर केस स्टडी विकसित करें और ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट हासिल कर उन पर कार्य करें.

इस ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने कहा कि प्रत्येक विभाग का एकेडमिक ऑडिट कराया जाएगा. बैठक में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुनेश कुमार, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉक्टर रश्मि गोरे, डॉ. कल्पना अग्निहोत्री, जैकब वर्गीज, डॉक्टर तनुजा भट्ट, डॉ. राशि अग्रवाल, डॉक्टर संदेश गुप्ता एवं डॉ. विवेक सिंह सचान आदि शिक्षक उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.